तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha election) के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इस बार ममता बनर्जी की पार्टी पत्रकार सागरिका घोष को भी राज्यसभा भेज रही है. सुष्मिता देव को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा. इसके अलावा मतुआ समुदाय से आने वाली ममता बाला ठाकुर और सांसद नदीमुल हक के नाम लिस्ट में शामिल हैं.
पत्रकार सागरिका घोष को राज्यसभा भेजेगी TMC, लिस्ट में और किस-किस के नाम हैं?
तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. सुष्मिता देव (Sushmita Dev) को Rajya Sabha भेजा जाएगा. और किसे-किसे मौका मिला है?

TMC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा,
'हमें आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सागरिका घोष, सुष्मिता देव, सांसद मो नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि ये सभी हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे.'
बता दें कि सागरिका घोष जानी-मानी पत्रकार और लेखिका हैं. सुष्मिता देव पहले भी टीएमसी सांसद रह चुकी हैं. 2021 में कांग्रेस से टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. उनका कार्यकाल कुछ समय पहले ही खत्म हुआ था. वहीं नदीमुल हक भी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. ममता ठाकुर मतुआ समुदाय से आती हैं. ममता ने 2019 में बनगांव सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, BJP के शांतनु ठाकुर ने उन्हें हरा दिया था.
68 सांसदों का कार्यकाल पूरा होगासाल 2024 में राज्यसभा के 68 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होगा. इनमें में 3 सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो चुका है. बचे 65 सदस्यों में से एक सदस्य 23 फरवरी को, 55 सदस्यों को 2-3 अप्रैल और 2 सदस्यों को मई में रिटायर होना है. इसके अलावा 1 से 13 जुलाई के बीच 7 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा.
ये भी पढ़ें:- बंगाल में BJP पिछले चुनाव का प्रदर्शन दोहरा पाएगी? सर्वे से पता चल गया
जिन सांसदों का कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है. उनमें सबसे ज्यादा 32 BJP के हैं. इसके बाद कांग्रेस के 11, टीएमसी के 4, बीआरएस के 3 सांसद शामिल हैं. जेडीयू, बीजेडी और आरजेडी के दो-दो सदस्य रिटायर हो रहे हैं. इनके अलावा एनसीपी, एसपी, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआरसीपी, एसडीएफ, सीपीआई, सीपीआईएण और केरल कांग्रेस के एक-एक सांसद का कार्यकाल इस साल पूरा होगा.
वीडियो: ममता बनर्जी ने कांग्रेस को घेरा, किस सीट पर बीजेपी को हराने की चुनौती दे डाली?