The Lallantop

33 बच्चों के बाप, चौथी शादी की तैयारी में

4 बच्चे और 19 नन्ही साहबज़ादियां हैं. बस एक छोटा सा मसला है. बच्चों के नाम भूल जाते हैं.

post-main-image
पाकिस्तान की एक कहानी वायरल हो रही है. 'डॉन उर्दू' की रिपोर्ट है. हम कुछ नहीं कहेंगे, बस उस रिपोर्ट की स्क्रिप्ट जस की तस लिख देते हैं.
कम बच्चे खुशहाल घराना. ज्यादा बच्चे बदहाल घराना. जी नहीं. क्वेटा के पास के रहने वाले जान मोहम्मद ने इस मखौले को गलत साबित कर दिया है. पेशे के लिहाज से डॉक्टर और ताजिर जान मोहम्मद ने तीन शादियां की हैं और ख़ैर से पूरे तैंतीस बच्चों के अब्बा हैं. सारे बच्चे 'फिट-फाट' हैं और मज़े से रह रहे हैं. वह कहते हैं, 'मेरे सारे बच्चे आप देखिए, बिल्कुल तंदरुस्त हैं. इनकी ख़िदमत मैं ख़ुद करता हूं.' Pakistan बच्चे ज़्यादा हों तो बाप चिड़चिड़ा हो जाता है, चेहरे पर परेशानी की लकीरें नज़र आने लगती हैं. लेकिन जान मोहम्मद के साथ ऐसा कुछ नहीं. नरमगो भी हैं और ख़ुशगुफ्तार भी. तीन बीवियों से 14 बच्चे और 19 नन्ही साहबज़ादियां हैं. उनके साथ क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें झूला झुलाते हैं. बस एक छोटा सा मसला है. बच्चों के नाम भूल जाते हैं. बच्चे से पूछते हैं, 'माशाअल्लाह आप मोहम्मद हैं? इनका नाम मोहम्मद है जो मेरे सामने बैठे हैं.' बच्चे और बीवियां सब्जी या दाल के मुकाबले में गोश्त शौक से खाते हैं. वह बताते हैं, '20 दिन के बाद मैं दुम्बा या बकरी ले आता हूं. जिबह कर लेता हूं. कोशिश करते हैं कि अपने हाथ का गोश्त ज्यादा खाएं.' Pakistan 1 daughter शगुफ्ता नसरीन जान मोहम्मद की सबसे लाडली बड़ी बेटी है. उनकी तीन शादियां हो चुकी हैं. रिपोर्टर जब उनके सामने यह कहता है कि सरदार डॉक्टर जान मोहम्मद अब तक खुद को जवान समझते हैं और चौथी शादी की तैयारी में हैं. इस पर जान मोहम्मद कहते हैं, 'इंशाअल्लाह.' https://www.youtube.com/watch?v=7wVICSoYR_4