The Lallantop

'मैं सलमान खान को मार डालूंगा'... फिर धमकी आई, इस बार लॉरेंस बिश्नोई से क्या कनेक्शन?

मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया. आरोपी राजस्थान का ही रहने वाला है.

post-main-image
सलमान खान को वीडियो के जरिए धमकी दी गई है. (फोटो-आजतक)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. आरोपी राजस्थान के बूंदी का निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गूजर है. उसकी उम्र 25 साल है. कहा जा रहा है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित था. आरोपी को मुंबई पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मुंबई पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बनवारीलाल लटूरलाल गूजर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने कहा था,  

लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और उनके गिरोह के सदस्य मेरे साथ हैं. मैं सलमान खान को मार डालूंगा, क्योंकि उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है.’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने राजस्थान में एक हाईवे पर वीडियो बनाया. और उसे अपने चैनल पर अपलोड किया. मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के सिलसिले में जांच के लिए एक टीम राजस्थान भेजी थी. इसी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुंबई के साइबर पुलिस स्टेशन में इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड भी जांच कर रही है.  

ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे हमलावर, एक्टर को किससे खतरा?

पुलिस अधिकारी ने बताया, 

‘हम जांच कर रहे हैं कि आरोपी बनवारीलाल गूजर का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, जिसमें 506(2) (आपराधिक धमकी के लिए दंड) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के प्रावधान शामिल हैं, के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जारी है.’

सलमान खान पर इस पहले भी धमकाने की कोशिश की गई थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे पर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अनजान शख्स ने 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी, जबकि एक गोली वहां लगे नेट को चीरती हुईघर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा कर लगी थी.  इसके बाद आरोपी चर्च के पास बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.

 

वीडियो: PM मोदी ने जिस शख्स पर बनी फिल्म की रिलीज़ रोकी थी, अब उसकी तारीफ कर दी