
भारत के किसी नेता के साथ इतनी गाड़ियां दिखना आम बात है.
अब हम आपको एक और प्रधानमंत्री की तस्वीर दिखाते हैं. नाम है मार्क रुते. नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री हैं. इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वो एक जगह पर अपनी साइकिल पार्क करते हुए दिख रहे हैं. जहां उन्होंने अपनी साइकिल पार्क की है, वो नीदरलैंड्स के राजा का महल है. वो राजा से मिलने के लिए रॉयल पैलेस पहुंचे थे वो भी अकेले. कोई काफिला नहीं था, बस उनकी साइकिल थी.

मार्क रुते नीदरलैंड्स के राजा से मिलने साइकिल से पहुंचते थे.
इस फोटो को सबसे पहले ट्वीट किया था संयुक्त राष्ट्र संघ में नीदरलैंड्स के स्थायी प्रतिनिधि केराल वैन ऊस्टरम ने. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि यह नीदरलैंड्स है. सरकार के गठन के लिए राजा से मिलने के बाद साइकल से जाते हुए प्रधानमंत्री रुते.
पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं रुते

रुते ने 2010 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
मार्क रुते पिछले सात साल से नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने पहली बार 2010 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस साल उन्हें फिर से प्रधानमंत्री चुना गया है. वो 26 अक्टूबर को फिर से शपथ लेने वाले हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा.
पीएम मोदी को भी गिफ्ट कर चुके हैं साइकिल

रुते ने इसी साल जून में पीएम मोदी को साइकिल गिफ्ट की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल जून में नीदरलैंड्स के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुते से मुलाकात की थी. इस दौरान मार्क रुते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक साइकल गिफ्ट की थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट की थी और मार्क रुते को धन्यवाद दिया था.
वजह तो हमारे पास भी है

पिछली साल दीपावली के बाद पटाखों के प्रदूषण से राजधानी दिल्ली कुछ ऐसी दिख रही थी.
नीदरलैंड्स में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. राजधानी ऐम्सटर्डम भी इससे अछूती नहीं है. प्रदूषण और भी ज्यादा ना फैले, इसके लिए लोग साइकिल से चलने को तरजीह देते हैं. नीदरलैंड्स की 36 फीसदी आबादी साइकिल से चलती है. ऐसी ही स्थिति हमारे देश में भी है. दुनिया के 20 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर हैं. सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही प्रदूषण से बचाव के लिए राज्य सरकार ऑड-इवेन फॉर्मूला लगा चुकी है. इसके अलावा इसी साल अदालत ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पटाखों पर भी बैन लगा रखा है. ऐसे में हमारे नेता और हम खुद नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री से सीख ले सकते हैं.
देखिए लल्लनटॉप बुलेटिन
ये भी पढ़ें:
सड़क पर घायल लोगों को अनदेखा करनेवाले इस BJP विधायक से सीखें
गरीबों के साथ सड़क पर बैठकर खाने वाला ये 'गोरा' मामूली आदमी नहीं है
बिना डिग्री वाले इन इंजीनियर्स ने हमारी गृहस्थी बचा ली!