The Lallantop

कोल्डकाता से लेकर ठंडीगढ़, अगर कड़ाके की ठंड पर रखे जाते तो कुछ ऐसे होते शहरों के नाम!

आपके शहर का नाम शामिल है?

post-main-image
सर्दी ने बदले शहरों के नाम!

देश में कड़ाके की ठंड (Indian Winter Memes) पड़ रही है. उत्तर भारत समेत पूरा देश ठंड की मार झेल रहा है. कई शहरों में तो पारा माइनस में चला गया है. इस सर्दी में चाय, अलाव, रजाई सब बेअसर हो गई हैं. सर्दी का आलम ऐसा है कि लोग चाहकर भी शादी अटेंड नहीं कर पा रहे हैं. सर्दी ने पूरे देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया (Social Media Memes On Indian Cold Waves) भी इससे अछूता नहीं रहा है. कड़ाके की सर्दी पर मीम, जोक्स, फनी वीडियोज बन रहे हैं और लोगों को मौज आ रही है. हाल ही में हमने आपको एक बंदे का वीडियो दिखाया था जिसने सर्दी से बचने के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरे 24 कपड़े पहने थे. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. अगर आपने वो वायरल वीडियो नहीं देखा तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. 

अब एक ट्विटर यूजर ने देश के कुछ शहरों के नाम सर्दी पर रखे हैं जो वायरल हो रहे हैं. शख्स ने क्रिएटिव दिमाग लगा बताया कि अगर इस ठंड के हिसाब से राज्यों के शहरों का नाम रखा जाए तो नाम कैसे-कैसे होंगे. सागर नाम के एक यूजर ने ट्विटर थ्रेड के जरिए कुछ शहरों के मजेदार नाम बदले हैं. सागर ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड के हिसाब से तो कोलकाता का नाम कोल्डकाता, कानपुर का नाम कांप-पुर, देहरादून का नाम कोहरादून, शिलॉन्ग का नाम चिलॉन्ग हो जाना चाहिए. सागर का ये थ्रेड काफी वायरल है और लोगों को इसमें मौज आ रही है. आप भी देखिए...

सागर ने आगे बताया कि चंबल क्षेत्र का नाम कंबल, इंदौर का नाम इनडोर, बेगूसराय का नाम बगूरजाई, चंडीगढ़ का नाम ठंडीगढ़ जैसा लग रहा है. 

उनका थ्रेड काफी देखा जा रहा है और लोग भी थ्रेड पर अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं. लोगों को इस तरह के फनी नाम देख मौज आ रही है. 

लोगों ने तो इस थ्रेड पर मजेदार कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल मजेदार खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल लिस्ट: RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता लेकिन जूनियर NTR के एक्सेंट को ट्रोल क्यों किया गया?