Paytm के CEO ने कहा, कंपनी से किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला जाएगा. किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
“कंपनी से किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला जाएगा. किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है. कंपनी आरबीआई और दूसरे बैंकों के साथ पार्टनरशिप के लिए बातचीत कर रही है.”
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी थी. कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. ऐसे में Paytm कंपनी से कर्मचारियों की छंटनी की चर्चा भी तेज हो गई. इन सब के बीच शनिवार, 4 जनवरी को कंपनी के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी के किसी भी कर्मचारी को कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
'जल्द सब कुछ सुलझा लेंगे...'वर्चुअल टाउन हॉल मीटिंग करीब एक घंटे तक चली. जिसमें कंपनी के फाउंडर और सीनियर अधिकारियों के साथ 800 से 900 कर्मचारी भी मौजूद रहे. विजय शेखर शर्मा ने टाउन हॉल में कहा कि गलती कहां और कैसे हो गई, कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता है. लेकिन इस संकट से कंपनी को जल्द उबार लिया जाएगा. मीटिंग में आगे कहा गया कि इस मसले पर आरबीआई से वार्ता होगी और समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. ये मीटिंग इस प्रतिबंध लगाने के 3 दिन के बाद की गई है.
किसी की छंटनी नहीं होगीटाउन हॉल में पेटीएम फाउंडर के साथ कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ भावेश गुप्ता के अलावा Paytm Payment Bank CEO सुरिंदर चावला भी मौजूद थे. इस बीच विजय शेखर शर्मा ने कहा कि कंपनी में कोई छंटनी नहीं होगी और हम RBI के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही पेटीएम साझेदारी के लिए अन्य बैंकों के साथ भी काम कर रहा है. उन्होंने आगे अपने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ‘आप सभी पेटीएम परिवार (Paytm Family) का हिस्सा हैं और चिंता की कोई बात नहीं है’.
ED की जांच से इंकारइंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One97 Communication Ltd) की ओर से 4 फरवरी 2024 को उन खबरों को सिरे से खारिज किया गया है, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) एक्टिविटीज के लिए पेटीएम फाउंडर और कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच की बात कही गई है. कंपनी की ओर से साफ इंकार करते हुए कहा गया है कि कोई जांच नहीं की गई है. फाइलिंग में कहा गया है कि अतीत में, हमारे प्लेटफॉर्म पर कुछ व्यापारी/यूजर्स पूछताछ के अधीन रहे हैं और उन अवसरों पर हमने हमेशा अधिकारियों के साथ सहयोग किया है. जिसका खुलासा पहले भी किया जा चुका है.
बहरहाल, RBI के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयरों में जो गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ है, उसके बीच Paytm Share बीते तीन दिन में ही 43% तक टूट चुके हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ओपन होने के साथ ही इसमें 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और ये 438.50 रुपये पर आ गए. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm MCap) भी गिरकर अब 27850 करोड़ रुपये रह गया है.
ये भी पढ़ें- एक पैन कार्ड पर एक हज़ार अकाउंट..इन वजहों से Paytm पेमेंट बैंक पर RBI ने लगाया बैन
वीडियो: Paytm के शेयर बदहाल, क्या आपका पैसा भी पेटीएम में फंसा है?