The Lallantop

रीवा एसपी आबिद खान और पुजारी की पिटाई के नाम पर बहुत बड़ा झूठ बोला जा रहा है

कहा जा रहा है आबिद खान ने पूजा स्थल को पैरों से कुचला, लेकिन ये सच नहीं है.

post-main-image
वायरल तस्वीर और ट्विटर पर कही गई बातें. साथ में है मौके की भीड़
सोशल मीडिया पर एक ख़बर वायरल है. कहा गया कि मंदिर में अकेले पूजा कर रहे पुजारी को रीवा एसपी आबिद खान ने बेरहमी से मारा, पूजा स्थल को कुचला. ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है कि #आबिद_खान_को_बर्खास्त_करो.

क्या झूठी बातें कही गईं?
1. राम नवमी के अवसर पर पुजारी, आरती और कपूर लगाने के लिए अकेले आया था. 2. अचानक आई पुलिस ने पीटना शुरू कर दिया. 3. पूजा को खंडित किया गया. पूजा स्थल को पैर से कुचला गया. 4. ये सब करने वाला रीवा के एसपी आबिद खान को बताया गया.
सोशल
ग़लत दावे

लेकिन सच कुछ और ही है. जो हमें रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर से बात कर पता चला.
सच क्या है?
1. तस्वीर में दिख रहे शख्स रीवा के एसपी आबिद खान नहीं हैं . वो मौके पर गए तक नहीं थे. 2. जो शख्स फोटो में नज़र आ रहा है. वो सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा हैं
3
सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा, पुजारी उपेंद्र कुमार पांडेय को पीटते हुए. | Photo - पत्रकार विजय कुमार विश्वकर्मा से

इसके अलावा कुछ और भी बाते हैं
3. पुजारी मंदिर में अकेले नहीं थे. महिलाओं की भीड़ इकट्ठा किए हुए थे.
4

दावे थे कि पुजारी मंदिर में अकेले थे, तस्वीरों में कई महिलाएं नज़र आ रही हैं जो मौके पर मौजूद थीं और उन्हें पुलिस ने भगाया |
Photo- पत्रकार विजय कुमार विश्वकर्मा से

 
9
मौके से हटाई गई महिलायें |
Photo- पत्रकार विजय कुमार विश्वकर्मा से

 
8
मौके से जाते लोग |
Photo- पत्रकार विजय कुमार विश्वकर्मा से

4. एक्शन सिर्फ मंदिर पर नहीं मस्जिदों और मजारों पर भीड़ लगाने वालों पर भी लिया गया है.
Patrika
पत्रिका अखबार की ख़बर के मुताबिक़ मस्जिदों पर भी लिया गया एक्शन, जो सोशल मीडिया के उस दावे को काटता है कि मंदिर पर एक्शन एसपी आबिद खान की दुर्भावना से जुड़ा था और पक्षपाती था.

सोशल मीडिया पर कई बातें चल हैं. जिसमें रीवा एसपी द्वारा पुजारी को मारने की बातें कही गईं.
झूठे दावों के नमूने देखें.




तस्वीर और दावों का सच जानने के लिए हमने रीवा में आज तक से जुड़े पत्रकार विजय कुमार विश्वकर्मा से बात की. उन्होंने बताया, मामला बिलकुल ऐसा नहीं है जैसा बताया जा रहा है. रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक जगह पड़ती है. ढेकहा, वहां पद्मधर कॉलोनी है, कॉलोनी के पास देवी मंदिर है. जहां लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था.
Pujari
पुजारी उपेन्द्र कुमार पांडेय | Photo- पत्रकार विजय कुमार विश्वकर्मा

पुजारी का नाम उपेंद्र कुमार पांडेय है. जिन्हें पहले भी तीन बार समझाइश दी गई थी कि वो भीड़ इकट्ठी न करें. 1 अप्रैल के दिन भी मौके पर कई महिलाएं एकत्रित थीं. जिन्हें भगाने के लिए बलप्रयोग हुआ. जो तस्वीरें नज़र आ रही हैं, उनमें भी पुजारी पर थाना प्रभारी उन्हीं की छड़ी से बलप्रयोग करते दिखे हैं.
3
मौके की वायरल तस्वीरें

मामले ने तूल पकड़ा तो रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा पर अनुचित तरीका अपनाने के लिए करने के लिए तत्काल लाइन अटैच कर दिया.
Pujari Byte Copy
मीडिया से बात करते हुए पुजारी ने बताया कि उन्हें थाना प्रभारी ने पीटा था और बाद में एसपी रीवा ने उनसे मुलाक़ात की. जिनसे पुजारी ने मामले के बारे में बताया.

आईजी रीवा रेंज से हमने दूसरे धार्मिक स्थलों पर लिए गए एक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि घोघर और बिछिया की दो मस्जिदों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की गई थी. वहां भी नमाज पढ़ने के लिए 40-50 लोग एकत्र हुए थे, जिन पर धारा 188 के तहत एक्शन लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में आंकड़ा मिला कि एसपी आबिद खान की अगुआई में मस्जिद से 36 और मजार से 10 लोगों को पकड़ा गया था.
अंत में कॉमन सेन्स के निहितार्थ :
एक तरफ पिटाई करने वाले टीआई और दूसरी तरफ एसपी रीवा की तस्वीर है, जो पहले गूगल सर्च पर मिलती है. अगर ट्विटर पर दौड़ने के पहले लोगों ने एक बार यही देख लिया होता या टीआई साहब के कांधे के तारे गिन लिए होते तो फजीहत से बच जाते.
Sp Pic
एक तरफ पिटाई करने वाले टीआई और दूसरी तरफ एसपी रीवा की तस्वीर