एडमॉन्टन में पुलिस ने कहा कि पश्चिमी कनाडा में एक धनी आध्यात्मिक समुदाय के स्वयंभू नेता पर अपने कई अनुयायियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. इस सप्ताह पुलिस के एक बयान के अनुसार, 63 वर्षीय जॉन डी रुइटर को 2017 और 2020 के बीच कथित रूप से यौन उत्पीड़न के चार मामलों में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. देखिए वीडियो.