5 मार्च को हुए नीट पीजी 2023 एग्जाम का रिजल्ट आ गया है. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है (NEET PG 2023 Results Announced). NBE की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है.
NEET PG 2023 का रिजल्ट आया, जानें अपने नंबर और कट-ऑफ
नीट पीजी 2023 एग्जाम का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में घोषित हुआ
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 14 मार्च 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2023) का रिजल्ट जारी किया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पास हुए छात्रों को बधाई देते हुए ट्वीट किया,
नीट-पीजी 2023 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है! परिणाम में क्वालिफाई घोषित सभी छात्रों को बधाई. NBEMS ने फिर से NEET-PG परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया है. मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं!
एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा कोर्स में एंट्री के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइट्रेरिया के मुताबिक, अलग अलग श्रेणियों के लिए कट-ऑफ स्कोर ये रहे-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक-
NEET-PG 2023 के हर सवाल की समीक्षा उससे संबंधित विषय के विशेषज्ञों द्वारा की गई ताकि उत्तर कुंजी की फिर से जांच की जा सके. सबजेक्ट विशेषज्ञों के इनपुट के मुताबिक, कोई भी सवाल तकनीकी रूप से गलत या अस्पष्ट नहीं पाया गया.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल NEET PG परीक्षा में बैठने के लिए लगभग 2.9 लाख उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे. वहीं एग्जाम देने लगभग 2 लाख छात्र पहुंचे थे. नीट पीजी 2023 वाले उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड 25 मार्च, 2023 या उसके बाद वेबसाइट https://nbe.edu.in/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
वीडियो: नीट PG में OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, वो हमें सुनना चाहिए