The Lallantop

'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा का फोन नंबर लीक, कैसे-कैसे कॉल-मैसेज आए?

अदा शर्मा ने कहा- ये आतंकवाद का उदाहरण है.

post-main-image
अदा शर्मा को फ़ोन पर धमकी भरे मैसैज़ आए. (फोटो: इंस्टाग्राम)

The Kerala Story फिल्म की लीड एक्ट्रेस Adah Sharma का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. कहा जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर अदा शर्मा का नंबर लीक किया है. खबरों के मुताबिक नंबर लीक होने के बाद अदा शर्मा को सैकड़ों फोन कॉल और मैसेज आए हैं. इनमें से कुछ में अभिनेत्री को धमकी भी दी गई है. इस पर अदा शर्मा का रिएक्शन भी आया है.

अदा शर्मा ने पहले भी फिल्मों, वेब सीरीज में काम किया है. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा चर्चा द केरला स्टोरी से मिली. इस फिल्म को लेकर पहले दावा किया गया था कि ये केरल में हजारों हिंदू-ईसाई लड़कियों के धर्म परिवर्तन और आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने के मुद्दे पर बात करती है. हालांकि बाद में कहा गया कि ऐसा केवल तीन महिलाओं के साथ हुआ.

कई लोगों और समूहों का आरोप है कि फिल्म में दिखाई गई चीजें हकीकत से दूर हैं और इसका इरादा केवल एक खास तबके को बदनाम करना है. विवाद के बीच ये मसला सुप्रीम कोर्ट तक गया. उसने फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया कि स्क्रीनिंग के वक्त डिसक्लेमर दिखाए जाएं कि ये मूवी घटनाओं का नाट्य रूपांतरण है और 32,000 महिलाओं के धर्म परिवर्तन का कोई डेटा नहीं है.

किसने किया अदा शर्मा का नंबर लीक

तमाम आपत्तियों के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. लेकिन अब अदा शर्मा का फोन नंबर लीक करने की बात कही गई है. बताया गया है कि ‘jhamunda_bolte’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 21 मई को अभिनेत्री के कॉन्टैक्ट डिटेल लीक किए थे. हालांकि अब ये पेज़ डीएक्टिवेट हो गया है. लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके बाद अदा शर्मा के फैंस मुंबई साइबर सेल से इस यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

अदा ने क्या कहा? 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अदा ने अपना फ़ोन नंबर लीक होने पर कहा,  

‘मुझे भी उन दूसरी लड़कियों की तरह ही महसूस हो रहा है जिनके फ़ोटोज़ के साथ छेड़छाड़ की जाती है. नंबर लीक किया जाता है. जिसने भी ये किया है वो उस इंसान की गंदी मानसिकता को दिखाता है. जो इतना नीचे गिर जाएगा और ऐसा करने में उसे मज़ा आएगा. ये मुझे फिल्म द केरला स्टोरी के एक सीन की याद दिलाता है जहां एक लड़की को उसका नंबर पब्लिक करने को लेकर धमकाया जाता है.’

अदा शर्मा ने ये भी बताया है वो अपना नंबर बदलने के प्रोसेस में हैं. उन्होंने कहा,

‘पुलिस को पता चला है कि जिस शख्स ने मेरा नंबर लीक किया है वो अन्य (गलत) गतिविधियों में भी शामिल रहा है. मैं अपना नंबर बदल लूंगी. उस व्यक्ति को जेल भेजने के लिए ये बहुत छोटी कीमत है.’

रिपोर्ट के मुताबिक अदा इस बात से भी सहमत हैं कि यह उनकी फिल्म के कारण हुआ है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ी हूं. जो आतंकवाद के खिलाफ है और इस बारे में बोलती है कि कैसे हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है. मेरा नंबर लीक होना आतंकवाद का छोटा उदाहरण है.’ 

वीडियो: दी केरला स्टोरी पर वीडियो के लिए ध्रुव राठी की पत्नी को भद्दी गालियां किसने दी?