The Lallantop

The Family Man के साजिद को पैसे की कमी से मुंबई में अपना घर खाली करना पड़ा

साजिद का रोल करने वाले एक्टर शाहब अली को उम्मीद है कि The Family Man 2 उनकी मदद करेगा.

post-main-image
The Family Man 2 के दो अलग-अलग सीन्स में शाहब अली. दूसरी फोटो में शाहब के साथ राजी बनीं समांथा भी नज़र आ रही हैं.
The Family Man सीरीज़ में शहाब अली, साजिद नाम के विलन का रोल किया करते हैं. वो इस शो के दोनों सीज़न का अहम हिस्सा रह चुके हैं. मगर अपने हालिया इंटरव्यू में शहाब ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पैसे की कमी की वजह से 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीज़न रिलीज़ होने से पहले उन्हें अपना बंबई वाला घर खाली करना पड़ा.
शाहब ने न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी वेब सीरीज़ के दूसरे सीज़न से पहले उनकी हालत बेहद खराब थी. पैंडेमिक की वजह से सारा काम रुक गया था. इसलिए उन्हें मुंबई वाला घर खाली कर, अपने होम टाउन दिल्ली आना पड़ा. शहाब अभी भी दिल्ली में ही हैं. उन्हें उम्मीद है कि The Family Man 2 को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उससे उन्हें भी फायदा पहुंचेगा. लोग उन्हें काम के लिए अप्रोच करेंगे.
वेब सीरीज़ की शूटिंग के दौरान शारिब हाशमी, मनोज बाजपेयी और सनी हिंदुजा के साथ शाहब अली (सबसे बाएं).
वेब सीरीज़ की शूटिंग के दौरान शारिब हाशमी, मनोज बाजपेयी और सनी हिंदुजा के साथ शाहब अली (सबसे बाएं).


इस बातचीत में वो अपने बैकग्राउंड और फैमिली के बारे में बताते हैं. वो कहते हैं-
''मैं बेहद साधारण परिवार से आता हूं. इसलिए हमेशा आर्थिक रूप से परेशान रहा हूं. ये चीज़ अब भी नहीं बदली है. सब कुछ आगे मिलने वाले काम पर डेपेंड करता है. मैं जो काम करूंगा, उसी के आधार पर मुझे आगे काम मिलेगा. अगर मुझे अच्छा काम मिलता है, तो सब सही हो जाएगा.''
बकौल शहाब, पिछले दिनों उन्होंने 'ज़ंगूरा' और 'मुग़ल-ए-आज़म' नाम के दो नाटकों में हिस्सा लिया था. इनसे मिले पैसों से वो अब तक काम चला रहे थे. शहाब दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होना चाहते थे. मगर इसके लिए उन्हें पैसों की ज़रूरत थी. ऐसे में इन स्टेज प्रोडक्शंस ने उनकी बहुत मदद की. मगर द फैमिली मैन ने उन्हें उम्मीद दी है कि वो मुंबई में रह सकते हैं. वहां काम कर सकते हैं.
द फैमिली मैन की शूटिंग के दौरान को-स्टार समांथा अक्कीनेनी के साथ शाहब अली.
द फैमिली मैन 2 की शूटिंग के दौरान को-स्टार समांथा अक्कीनेनी के साथ शाहब अली.


शहाब 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीज़न में राजी के साथी आतंकवादी के तौर पर दिखे थे. पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में शहाब ने समांथा के साथ काम करने और अपने किरदारों के बारे में बताया था. इसमें उन्होंने कहा था कि साजिद और राजी के बीच एक रोमैंटिक ट्रैक था, जिसे शो के फाइनल कट से एडिट कर दिया गया. वो एग्ज़ैक्ट्ली रोमैंटिक नहीं थे. मगर उनका इशारा ये था कि राजी और साजिद एक-दूसरे के प्रेम में पड़ जाते हैं. मगर जैसा कि आप सबको पता है कि राजी का किरदार शो के एंड में मर जाता है. ऐसे में मेकर्स को लगा कि इस लव स्टोरी के बिना भी काम चलाया जा सकता है. इसलिए उन सीन्स को हटा दिया गया.