The Lallantop
Logo

केजरीवाल की AAP नेशनल पार्टी बनने के पीछे की कहानी, TMC,NCP का खेल कैसे बिगड़ा?

उत्तर प्रदेश में RLD से क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा छीना गया.

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है. वहीं तीन राजनीतिक दलों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है. ये दल हैं- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) और तृणमूल कांग्रेस (TMC). आम आदमी पार्टी ने 6 अप्रैल को कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि शर्तों को पूरा करने के बाद भी उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने में देरी हो रही है. AAP ने याचिका में लिखा था कि पार्टी कर्नाटक में सभी 224 सीटों पर लड़ रही है और राष्ट्रीय पार्टी की पहचान मिलने से चुनाव में मदद मिलेगी. इसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वो 13 अप्रैल तक AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के लिए आदेश जारी करे. देखें वीडियो.