The Lallantop

पेट ग्रूमिंग सेंटर में Chow Chow कुत्ते को बुरी तरह मारा, वीडियो दहलाने वाला

ठाणे के फेमस पेट क्लिनिक में कुत्ते की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

post-main-image
वीडियो में एक व्यक्ति एक कुत्ते को बुरी तरह घूंसा और लात मार रहा था. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के ठाणे में चल रहे एक पेट ग्रूमिंग सेंटर का वीडियो वायरल हुआ. इसमें एक युवक एक कुत्ते को बुरी तरह पीटता दिख रहा है. वो पालतू कुत्ते को जोर-जोर से घूंसे और लातें मार रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

Pet Grooming Center Video

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़ वायरल वीडियो ठाणे के आर मॉल के वेटिक पेट क्लिनिक (Vetic Pet Clinic R Mall ) का है. यह क्लिनिक पालतू जानवरों की देखभाल और ग्रूमिंग के लिए फेमस है. वीडियो में चाउ चाउ (Chow Chow) नस्ल का एक कुत्ता स्ट्रेचर पर खड़ा होता है. और एक व्यक्ति उसके चेहरे और पीठ पर बार-बार मुक्के मारता है. फिर कुत्ता बैठ जाता है और वह व्यक्ति उसको गर्दन से पकड़कर गर्दन और पीठ पर मुक्के मारता है. पीछे से एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है. आखिर में कुत्ता स्ट्रेचर से उतरकर कमरे से बाहर जाने की कोशिश करता है तो वह आदमी उसे लात मार देता है. वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर सख्त आपत्ति जताई.

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक़ वीडियो वायरल होने के बाद पशु अधिकार संगठन PAWS के अधिकारी नीलेश भांगे और कुछ लोगों ने वीडियो में मौजूद लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई. बाद में पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: कुत्ता भौंका ही तो था, युवकों ने लोहे के पाइप-डंडे से पीट-पीटकर पैर तोड़ दिया, Video दिल पिघला देगा

सोशल मीडिया पर आरोपियों के लिए विधित नाम के यूजर ने लिखा, 

“ऐसे लोग नफरती हैं. इनके साथ भी एक अपराधी जैसा बर्ताव करना चाहिए.”

एक यूजर ने कुत्ते के लिए लिखा, 

“कोई इतने क्यूट कुत्ते के साथ ऐसा कैसा कर सकता है.”

स्ट्रीट डॉग्स ऑफ बॉम्बे नाम के पेज़ ने इंस्टाग्राम पर पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि जिस कुत्ते को पीटा गया उसका का नाम टोफू है. उसकी उम्र तीन साल है. वो अभी ठीक हालत में है. स्ट्रीट डॉग्स ऑफ बॉम्बे ने आगे बताया कि टोफू के मालिक आरोपियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाएंगे. 

वीडियो: लिफ्ट में कुत्ता ले जा रहा था शख्स, महिला से लड़ाई हो गई