The Lallantop

बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, पहुंच गए पिता, कुल्हाड़ी मार कर युवक की हत्या कर दी

साईं के परिवार को भी दोनों के रिश्ते के बारे में मालूम था. परिवार ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को लड़की के परिवार ने इस रिश्ते की वजह से मार डाला. पुलिस ने मुथ्यम सादैया को हिरासत में ले लिया है.

post-main-image
तेलंगाना में एक युवक की उसकी जन्मदिन पर हत्या कर दी गई. (तस्वीर:सोशल मीडिया)

तेलंगाना के पेडापल्ली जिले में दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसकी कथित गर्लफ्रेंड के पिता पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

बर्थडे पार्टी में गर्लफ्रेंड को बुलाया, पहुंच गए उसके पिता 

तेलंगाना के एलिगेडु मंडल के मुप्पिरिथोटा गांव के रहने वाले 20 साल के साई कुमार गौड़ ने 27 मार्च को अपने बर्थडे के मौके पर एक पार्टी रखी थी. उसने इस पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था. लेकिन इस पार्टी में गर्लफ्रेंड के पिता मुथ्यम सादैया पहुंच गए. आरोप है कि उन्होंंने साईं कुमार गौड़ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गौड़ की गर्दन के आसपास तीन चोटें आईं. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, साईं के परिवार को भी दोनों के रिश्ते के बारे में मालूम था. परिवार ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को लड़की के परिवार ने इस रिश्ते की वजह से मार डाला. पुलिस ने मुथ्यम सादैया को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें:ओवैसी का CM योगी को जवाब, "न हिंदू को मुस्लिम से खतरा, न मुस्लिम को हिंदू से, खतरा है तो बस..." 

रिपोर्ट में एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि दोनों का रिश्ता युवक की हत्या की वजह बनी. उन्होंने कहा, “दोनों परिवार कई पीढ़ियों से एक ही गांव में रहते हैं. आरोपी और मृतक दोनों एक ही पिछड़े समुदाय से थे, लेकिन दोनों की जातियां अलग- अलग थीं. लड़की के पिता को यह रिश्ता नामंजूर था. हमले से पहले कुछ बहसबाजी भी हुई थी और अचानक गुस्से में यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है."

अधिकारी ने साफ किया कि इस मामले में ‘ऑनर किलिंग’ शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं है. 

वीडियो: Allahabad High Court के फैसले पर रोक लगाते हुए Supreme Court ने तगड़ा सुना दिया