The Lallantop

TG नंबर वाली गाड़ियां आने वाली हैं! और क्या-क्या बदलेगा जान लीजिए

तेलंगाना में कई और स्टेट सिंबल्स बदलने का फैसला लिया गया है.

post-main-image
तेलंगाना कैबिनेट बैठक के बाद कई बदलाव किए गए हैं. फाइल फोटो- इंडिया टुडे

तेलंगाना ने कैबिनेट बैठक (Telangana) के बाद कई बड़े ऐलान किए हैं. अब तेलंगाना की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर TS की जगह TG लिखा होगा. तेलंगाना कैबिनेट ने ये फैसला किया है कि अब से राज्य के नाम का शॉर्ट फॉर्म TS से बदलकर TG किया जाएगा. 

खबर में आगे बढ़ने से पहले ये जानिए कि नंबर प्लेट पर दिए गए अक्षरों और अंकों में किसका क्या मतलब होता है. दरअसल, किसी भी वाहन के नंबर प्लेट के कैरेक्टर्स को चार आधारों पर तैयार किया जाता है. ये आधार हैं- राज्य/केंद्रशासित प्रदेश, जिला, वाहन का यूनीक नंबर और IND चिह्न. सबसे पहले लिखे दो अक्षर से पता चलता है कि गाड़ी किस राज्य की है. जैसे HP यानी हिमाचल प्रदेश, DL यानी दिल्ली. इसके बाद के दो अंक ये बताते हैं कि वो गाड़ी राज्य के किस जिले की है. इसके बाद आता है वाहन का यूनिक नंबर. इसके अलावा IND का चिह्न और उसके नीचे लेजर से लिखा यूनिक सीरियल नंबर छपा होता है. 

इन राज्यों में भी बदले गए थे कोड

तेलंगाना से पहले तीन और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के नंबर प्लेट में स्टेट कोड का बदलाव किया जा चुका है. 
- ओडिशा का कोड पहले OR था. जब राज्य का नाम उड़ीसा से बदलकर ओडिशा किया गया तो कोड को भी OD कर दिया गया.
- इसी तरह उत्तराखंड का नाम जब उत्तरांचल था, तो गाड़िया UA नंबर प्लेट की थीं. फिर इसे बदलकर UK कर दिया गया.
- दादरा और नगर हवेली का कोड पहले DN था, लेकिन अब इस केंद्र शासित प्रदेश का कोड DD हो गया है.

राज्य में कई बदलाव

लौटते हैं तेलंगाना की खबर पर. PTI के मुताबिक, राज्य के सूचना और जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने ये भी बताया कि तेलंगाना आंदोलन का सम्मान करते हुए और भी कई फैसले लिए गए हैं. मंत्री के मुताबिक, कैबिनेट ने राज्य के आधिकारिक प्रतीक को भी बदलने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि नए निशान इस तरह होंगे, जो 'राजशाही के किसी भी निशान के बिना लोगों को प्रतिबिंबित करें'.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की गाड़ियों के नंबर प्लेट के अलावा कई अन्य स्टेट सिंबल्स में बदलाव हुआ है. जैसे,

- कैबिनेट मेंबर्स के मुताबिक 'डोराला' सिंबल बदल जाएगा.
- एंडे श्री का लिखा गीत 'जय जय हे तेलंगाना..." अब राज्य गीत (State Song) होगा.
- State Emblem बदल जाएगा.
- 'तेलंगाना तल्ली प्रतिमा' में बदलाव किया जाएगा.

इसके साथ ही कैबिनेट ने विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से आयोजित करने पर भी सहमति जताई है. कैबिनेट बैठक के बाद रविवार, 4 फरवरी की रात मीडिया को ये सारी जानकारियां दी गईं. 

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में अब कांग्रेस सरकार, सीएम बनते ही रेवंत रेड्डी ने चलवाया बुलडोजर

तेलंगाना सरकार की ओर से कहा गया कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री दो और 'गारंटियों' को सदन के पटल पर पेश करेंगे.

कांग्रेस ने छह चुनावी 'गारंटियों' की घोषणा की थी. इससे पहले सरकार ने दो वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू किया था. पहला महिलाओं के लिए राज्य की ओर से चलाई जा रही RTC बसों में मुफ्त यात्रा और दूसरा गरीबों के लिए 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य योजना. कैबिनेट ने राज्य में 'जाति जनगणना' कराने के सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है. इसकी घोषणा पहले ही की गई थी.

वीडियो: तारीख: तेलंगाना अलग राज्य कैसे बना?