The Lallantop

पटना इस्कॉन मंदिर में 'बच्चों का शोषण', मारपीट की घटना के बाद तेज प्रताप के गंभीर आरोप

पटना के इस्कॉन मंदिर में पुजारियों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें कुछ पुजारी घायल हो गए थे. तेज प्रताप यादव ने मंदिर के अध्यक्ष को इसका जिम्मेदार ठहराया है.

post-main-image
पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (फोटो -X/PTI)

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में मारपीट की घटना पर बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मामले पर अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई और पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास को जेल नहीं भेजा गया तो लगातार विरोध करते रहेंगे. इससे पहले उन्होंने अपने एक्स (X) हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास पर गंभीर आरोप लगाए थे.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ने कृष्ण कृपा दास को मारपीट की घटना का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, 

‘इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृपा दास पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. उनको जेल जाना चाहिए. हम लगातार कह रहे हैं कि धर्म की आड़ में वहां कृपा दास कुछ ना कुछ गड़बड़ कर रहा है और यह बात साबित हो गई. जिन लोगों ने इसका विरोध किया उनको पीटा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? हमने इनकी गवर्नर बॉडी को को भी लिखा है. उनसे भी हम बात करेंगे. उनको भी हम कहेंगे कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें - रतन टाटा के चेयरमैन बनने के बाद कैसे नई ऊंचाइयां चढ़ा टाटा ग्रुप? ऐसे बने युवाओं के लिए प्रेरणा

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, 

‘निश्चित तौर पर यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने जो पूर्व में आरोप लगाए थे वह सही साबित हुए हैं. हम धार्मिक न्यास बोर्ड से भी अपील कर रहे हैं कि ऐसे लोगों को हटाए. ऐसे लोगों को मत रखिए और इस पूरे मामले को लेकर इनके गवर्नर बॉडी के पास भी हम जाएंगे. उनको पत्र भी लिखेंगे.’

इससे पहले तेज प्रताप ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. उसमें दिखने वाले शख्स को लेकर बताया जा रहा है कि वह पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृपा दास हैं. यह वीडियो काफी पहले का बताया जा रहा है. अब तेज प्रताप ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 

‘इस्कॉन पटना में घटी घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष एवं कुछ भक्तों द्वारा किया गया है.’

आगे लिखा, 

‘मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनौने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है. पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती. नाबालिग बच्चों के साथ शोषण एवं यहां चल रहे काले कारनामे की एक लंबी लिस्ट है जिसके आरोपित बने इस्कॉन पटना के अध्यक्ष एवं अन्य कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है.' 

तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि अभी भी इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन वो इस पर लगातार आवाज उठाते रहेंगे. उन्होंने सरकार और इस्कॉन की गवर्निंग बॉडी कमीशन से मांग की है कि ऐसे कृत्य करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

वीडियो: Haryana Assembly Elections 2024: कांग्रेस के हरियाणा हारने की तीन वजहें?