The Lallantop

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप का AIIMS पर आरोप, 'पापा को गीता नहीं पढ़ने दे रहे.'

तेज प्रताप ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर श्रीमद् भगवद गीता पढ़ने के फायदे भी बताए हैं.

post-main-image
बाएं- तेज प्रताप यादव, दाएं- लालू प्रसाद यादव (फोटो- आजतक)

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन दिनों दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती हैं. उनकी तबियत में कुछ सुधार होने के बाद उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) से अस्पताल के कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर अस्पताल पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अस्पताल ने उनके पिता को श्रीमद् भगवदगीता का पाठ करने और सुनने से रोक दिया.

मंगलवार 12 जुलाई को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा-

पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है...गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी.

ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें गीता पढ़ने के फायदे बताए गए हैं. 

कुछ समय पहले भी लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित तेज प्रताप यादव ने भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था-

पिताजी आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाइए. आप हैं तो सब हैं. प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं. ना राजनीति और ना कुछ और, बस मेरे पापा और सिर्फ पापा.'

बता दें कि लालू यादव अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे. इसकी वजह से उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी चोट आई थी. वो एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर आ गए थे, लेकिन उनकी हालत फिर बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए लालू को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया. इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाए जाने की भी अटकलें हैं. हालांकि ऐसा कोई भी फैसला एम्स के डॉक्टरों से उचित परामर्श के बाद ही लिया जाएगा.

देखें वीडियो- लालू यादव के बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच क्या सब कुछ ठीक चल रहा है?