The Lallantop

इन 5 वायरल टीचर्स को ढूंढकर Teachers' Day के दिन सम्मानित करना चाहिए!

इनमें से हर एक टीचर की खूब तारीफ हुई. इनके वीडियो भी खूब वायरल हुए.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हुए टीचर्स (फोटो- ट्विटर)

टीचर्स डे (Teacher's Day) के मौके पर हमने कुछ वीडियो ढूंढ निकाले हैं. उन टीचर्स के जो इस साल सोशल मीडिया पर छाए रहे. ये वो वाले टीचर्स हैं, जो पूरी क्लास के बच्चों को फेवरेट होते हैं. जिन्हें टीचर्स डे पर सबसे ज्यादा गिफ्ट मिलते हैं. पढ़ाने का एक अलग स्टाइल होता है. या वो जो लाइफ लेसन दे जाते हैं. जिनका पीरियड लगते ही बच्चों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है और सारा प्रेशर छू मंतर हो जाता है.

हिस्ट्री टीचर ने पढ़ाई सोशियोलॉजी

एक वीडियो हिस्ट्री टीचर बबीता मैम का वायरल हुआ. उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को जो सीख दी उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफें हुई. वीडियो में वो कह रही हैं,

जैसा व्यवहार आप किसी और लड़की के साथ करोगे वैसा आपकी मां-बहन के साथ भी हो सकता है. समाज को अच्छा बनाओ. हम अपनी बेटियों को जो संस्कार देते हैं उससे ज्यादा बेटों को देने चाहिए क्योंकि गलत करने वाले लड़के ही हैं. तुम लड़की से कह रहे हो यहां आकर बैठ जाओ. इस काबिल बनो कि कोई तुम्हारे साथ बैठना चाहे.

डांस टीचर का एनर्जेटिक लेसन

एक वीडियो डांस टीचर का भी वायरल हुआ. इसमें एक सरकारी स्कूल में डांस की रिहर्सल चल रही हैं. कुछ छोटी बच्चियां हैं जो टीचर को फॉलो कर डांस स्टेप कर रही हैं. जिस एनर्जी के साथ टीचर डांस कर रहा है और सिखा रहा है, उसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया.

गुड टच बैड टच सिखाया

एक वीडियो सामने आया जिसमें टीचर छोटी बच्चियों को बैड टच-गुड टच सिखा रही हैं. वो बच्चों को शरीर के अलग-अलग हिस्सों को लेकर समझा रही हैं कि कौन सी जगह पर छूना सही है और कहां गलत. बच्चों को उदाहरण के साथ डीसेंट तरीके से सिखाने के उनके अंदाज की खूब तारीफ हुई. ये सीख कोई किताब नहीं सिखा सकती. 

रिटायरमेंट पर रो पड़े स्टूडेंट्स

आरोही नाम की यूजर ने अपनी मां के रिटायरमेंट वाले दिन का वीडियो शेयर किया जो जमकर वायरल हुआ. मां एक स्कूल टीचर हैं. स्कूल में उनके आखिरी दिन पर गुडबाय करते हुए कुछ स्टूडेंट्स इमोशनल हो गए और रोने लगे. वीडियो पर यूजर्स ने टीचर-स्टूडेंट के अनमोल रिश्ते के बारे में कई इमोशनल कॉमेंट किए.

डांस के साथ पढ़ाए पहाड़े

मध्य प्रदेश के सीधी में एक स्कूल टीचर के पढ़ाने के अनोखे स्टाइल का वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो में टीचर बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वो खेल-खेल में बच्चों को पहाड़े याद करा रहे हैं. 

इनमें कोई ना कोई वीडियो देखकर आपको अपने किसी टीचर की याद तो जरूर आई होगी. उन्हें टीचर्स डे जरूर विश करें.

वीडियो: "आई लव यू" बोल महिला टीचर को छेड़ते थे, वीडियो बनाते थे, पुलिस ने खबर ले ली!