तमिलनाडु के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में फिजिकल एजुकेशन का टीचर बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है. उन्हें लात मार रहा है, थप्पड़ मार रहा है. उनके बाल खींच रहा है. बताया जा रहा है कि टीचर को फुटबॉल टूर्नामेंट में छात्रों की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगी. इसलिए उसने बच्चों को बुरी तरह मारा. घटना का वीडियो सामने आने का बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
स्कूल की टीम फुटबॉल मैच हारी, टीचर ने छात्रों को बाल खींच-खींच कर मारा, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो सलेम ज़िले के एक स्कूल का है. आरोपी टीचर का नाम अन्नामलाई है. वीडियो में बच्चे पीले कलर की जर्सी में जमीन पर बैठे हैं. एक बच्चा नारंगी रंग की जर्सी में है. वह टीम का गोलकीपर है. टीचर आता है और सबसे पहले उसी बच्चे को थप्पड़ मारता है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो सलेम ज़िले स्थित मेट्टूर नगर के पास एक स्कूल का है. टीचर का नाम अन्नामलाई है. वीडियो में बच्चे पीले कलर की जर्सी, जूते और नीले रंग के शॉर्ट्स पहने हुए जमीन पर बैठे हैं. एक बच्चा नारंगी रंग की जर्सी में है. वह टीम का गोलकीपर है. टीचर आता है और सबसे पहले उसी बच्चे को थप्पड़ मारता है. उसके बाल खींचता है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक टीचर गोलकीपर से कहता है,
“आप पुरुष हैं या महिला? आप उसे गोल करने कैसे दे सकते हैं?”
टीचर आगे बढ़ता है. दूसरे बच्चे को थप्पड़ मारता है. फिर आगे बढ़ता है और दो तीन बच्चों को छोड़कर एक बच्चे के पास जाता है. उसे थप्पड़ मारता है. लात मारता है. मार-मारकर बच्चे को ज़मीन पर गिरा देता है. फिर उसके बाल खींचता है. बच्चे को कहता है,
"तुमने गेंद को अपने पास से कैसे निकल जाने दिया?"
यह भी पढ़ें: क्लास में बच्ची के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटका, महिला टीचर सस्पेंड हो गईं
टीचर आगे के बच्चों के साथ भी करता है. एक बच्चे को थप्पड़ मारते हुए पूछता है,
"आप लोगों ने आपस में बातचीत क्यों नहीं की?"
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांगागिरी ज़िला शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की. बाद में टीचर अन्नामलाई के खिलाफ शुरुआती कार्रवाई कर दी गई. ज़िला शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे से कहा कि टीचर को अभी सस्पेंड कर दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : गणित के टीचर गगन प्रताप के ट्वीट पर मचा बवाल, आरक्षण और परीक्षाओं पर क्या लिखा?