The Lallantop

मुस्लिम छात्र को क्लास के बच्चों से लगवाए थप्पड़, टीचर बोली- 'मुस्लिम बच्चों को मारो'

टीचर की घिनौनी हरकत वीडियो की शक्ल में वायरल है. जिसने भी इसे देखा वो दहल गया.

post-main-image
बच्चों में कैसी नफरत भर रही है ये टीचर? (साभार - ट्विटर)

देश में अल्पसंख्यकों के प्रति दुर्भावना बढ़ने के दावे पहले भी किए जाते रहे हैं. राजनीतिक दल, उनके समर्थक और बुद्धिजीवी वर्ग इसे लेकर बंटे हुए हैं. लेकिन कुछ घटनाएं इस दावे पर गौर करने को मजबूर कर देती हैं. जयपुर-मुंबई गोलीकांड से ये सवाल उठा था. अब उत्तर प्रदेश की एक घटना की चर्चा है. इसमें किसी इंसान की जान तो नहीं गई है. लेकिन एक ही समाज का हिस्सा होने के विश्वास को चोट जरूर पहुंची है.

घटना कब की है ये फिलहाल साफ नहीं है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक महिला टीचर एक छात्र को क्लास के दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है. पता है क्यों? क्योंकि वो एक मुसलमान है. मैडम जी के कहने पर पहले एक छोटा बच्चा आता है और पीड़ित छात्र को एक थप्पड़ मारता है. वो अपने सहपाठी को जोर से थप्पड़ नहीं मारता तो टीचर छात्रों को डपट देती है कि वो ठीक से मार नहीं रहे हैं. फिर दो और बच्चे आते हैं. इस बार पीड़ित को जोर का थप्पड़ पड़ता है. चेहरे से ज्यादा दिल-दिमाग पर लगी ये चोट बच्चा बर्दाश्त नहीं कर पाया और रोने लगा. इस दौरान मैडम जी कह रही हैं,

‘मैंने तो डिक्लेयर कर दिया, जितने भी मुस्लिम बच्चे हैं, इनको मारते चले जाओ...’ (इसके बाद की आवाज़ साफ़ नहीं है.)’

यूपी के मुजफ्फरनगर की इस घटना ने समाज को निराश किया है. इसके वीडियो को शादाब ख़ान नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है. उनकी प्रोफाइल बायो के मुताबिक वो उत्तर प्रदेश के कासगंज में पैदा हुए और अल ज़जीरा टीवी में काम कर चुके हैं. इस वीडियो के कैप्शन में शादाब ने लिखा,

‘भारत के एक स्कूल के इस टीचर से मिलिए. ये हिंदू छात्रों से कह कर एक मुस्लिम छात्र को पिटवा रही हैं. ये कह रही हैं कि इन्होंने इसे अपनी ड्यूटी बना ली है. ये सब कब बदलेगा?’

मैडम की इस करतूत को सही ठहराता है वीडियो बनाने वाला शख्स. वो कह रहा है,

‘सही कह रहे हैं जी, पढ़ाई खराब हो...’

वीडियो में मारने वाले आखिरी लड़के से महिला कहती है, ‘अब की बार कमर पर मार दो.’ वो वैसा ही करता है.

यूजर्स भड़क उठे

वीडियो देख कई यूजर्स ने घटना पर नाराजगी जताई. शमीला नाम की यूजर ने लिखा,

‘ये वीडियो असली लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि टीचर एक इस्लामोफोब (ऐसा आदमी जो मुस्लिम या इस्लाम से नफ़रत करता हो) के साथ बैठी है, और वो इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए ही शूट कर रहा है.’

एक और शख्स ने लिखा,

‘शर्मनाक है. जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. ये टीचर है? ज़िंदगी भर का दर्द दे दिया.’

एक यूजर ने लिखा,

‘इस औरत को जल्द से जल्द जेल हो जानी चाहिए.’

कई लोगों ने शादाब से इस वीडियो की लोकेशन के बारे में पूछा. उन्होंने इसके जवाब में लिखा,

बोली सुनकर यूपी या एमपी का लग रहा है.

ये अनुमान सही निकला. मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक ट्वीट कर बताया कि ये मामला मंसूरपुर थाने का है. पुलिस ने लिखा, 

'प्रकरण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी मंसूरपुर को जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है.'

कई लोगों ने इस महिला को नौकरी से सस्पेंड करने की मांग की है. कुछ का कहना है कि इस हरकत के बाद महिला पर नफरत फैलाने के आरोप के तहत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. 

वीडियो: जयंत चौधरी संसद से गायब, उनके विधायकों ने योगी से मिल क्या किया जो यूपी में हल्ला मच गया?