The Lallantop

दलितों को सदियों से नहीं मिल रही थी मंदिर में एंट्री, महिला कलेक्टर-एसपी ने कमाल कर दिया

डीएम-एसपी ने गांव के दो लोगों पर केस भी करवा दिया

post-main-image
बाएं- गांव वालों से बात करतीं डीएम और एसपी, दायीं ओर मंदिर के बाहर मौजूद दलित बिरादरी के लोग | फोटो: आजतक

तमिलनाडु (Tamil nadu) के एक गांव के मंदिर में दलितों को सालों से प्रवेश नहीं मिलता था. जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और प्रवेश दिलवा दिया. खबर बस इतनी नहीं है और भी है. और ये खबर एक कहानी से शुरू होती है. पहले आपको वो कहानी सुनाते हैं.

तमिलनाडु में एक जिला है पुडुकोट्टई (Pudukkottai). यहां एक गांव है 'वेंघई वयल'. यहां हाल ही में दलित बिरादरी के तीन बच्चे बीमार हो गए थे. कुछ दिनों तक तबीयत सही नहीं हुई तो मां-बाप उन्हें अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने तीनों की जांच की, कुछ टेस्ट करवाए. उसके बाद बताया कि बच्चों के बीमार होने की वजह दूषित पेयजल है.

tamil nadu vengaivasal village temple dalit issue

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबिमोल केजी के मुताबिक बीमार हुए बच्चे अलग-अलग घरों के थे, इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद पानी की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टंकी की जांच की गई. वो टंकी जिसका पानी दलित लोगों के घरों में जाता है. टंकी की साफ-सफाई शुरू की गई. सफाई के दौरान ही टंकी के अंदर इंसान का मल (टट्टी) मिली. गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए उपलब्ध एकमात्र टंकी में मानव मल मिलने की घटना से हड़कंप मच गया. घटना को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए.

डीएम गांव में पहुंच गईं

पुडुकोट्टई जिले की कलेक्टर कविता रामू भी वेंघई वयल गांव में पहुंची. और गांव के लोगों के हेल्थ चेकअप के लिए हेल्थ कैंप लगवाया. इसके बाद वो घटना संज्ञान में आई जिसके लिए ये खबर लिखी गई है, यानी गांव के मंदिर की घटना. दरअसल, हेल्थ कैंप के बाहर ही जिलाधिकारी कविता रामू गांव के लोगों की समस्याएं सुनने लगीं. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि दलितों को सदियों से गांव के मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

tamil nadu Pudukottai temple dalit issue

मामला जैसे ही जिलाधिकारी के संज्ञान में आया, उन्होंने गांव के सभी लोगों को बुलवा लिया. डीएम ने इलाके के लोगों को मंदिर के पट तत्काल खोलने और सभी जातियों के लोगों को दर्शन करवाने का आदेश दिया. डीएम ने ये भी कहा कि भविष्य में किसी को भी मंदिर में प्रवेश से न रोका जाए. उन्होंने जिला प्रशासन को मंदिर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर रखने का भी आदेश दिया.

डीएम-एसपी ने अपने सामने प्रवेश करवाया

वेंघई वयल में जब ये सब चल रहा था तो डीएम के साथ एसपी वंदिता पांडेय भी मौजूद थीं. जिले की दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दलितों को मंदिर में प्रवेश कराया गया. अधिकारियों ने अनुसूचित जाति के लोगों को मंदिर में प्रवेश से रोकने के लिए दो लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का भी निर्देश दिया.

Pudukkottai temple dalit news

इस तरह महिला डीएम और एसपी के हस्तक्षेप के बाद वेंघई वयल गांव के दलितों को वो अधिकार मिल गया, जिससे वो सदियों से वंचित थे. उनके चेहरे खुशी से खिलखिला रहे थे, पूजा करने के बाद सभी ने डीएम कविता रामू को बोला- 'थैंक्यू’

वीडियो: बांके बिहारी मंदिर में फोटो खींचने पर सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु लड़े, वीडियो वायरल