The Lallantop

तमिलनाडु बीजेपी चीफ अपने नंगे बदन पर कोड़े क्यों बरसा रहे? वीडियो वायरल

अन्नामलाई का एक वीडियो वायरल है. 27 दिसंबर की सुबह वे अपने घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े दिखे. नंगे बदन वे अपने बदन पर कोड़े मार रहे हैं.

post-main-image
खुद को कोड़े मारते अन्नामलाई. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)

तमिलनाडु में अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ कथित रेप मामले में बीजेपी ने अनोखा विरोध जताया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारकर इस घटना का विरोध किया. अन्नामलाई का एक वीडियो वायरल है. 27 दिसंबर की सुबह वे अपने घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े दिखे. कम से कम 6 बार उन्होंने अपने नंगे बदन पर कोड़े मारे. इसके बाद उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया.

एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नामलाई ने इस तरह के विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वे 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे अपने घर के बाहर खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे ताकि लोगों का ध्यान अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप की घटना की ओर जाए.

न्यूज एजेंसी ANI ने कोड़े मारते हुए का अन्नामलाई का वीडियो शेयर किया है. इस दौरान अन्नामलाई के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी तख्तियां लेकर विरोध जताते दिखे.


नंगे पैर चलने का एलान

26 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अन्नामलाई ने कहा था कि जब तक डीएमके सरकार हट नहीं जाती, तब तक वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर चलेंगे. उन्होंने राज्य सरकार पर रेप के कथित मुख्य आरोपी का बचाव करने का आरोप लगाया है. कहा कि चूंकि आरोपी डीएमके से जुड़ा है इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

अन्नामलाई ने डीएमके नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी के स्टूडेंट विंग से जुड़ा है. उन्होंने पुलिस पर पीड़ित छात्रा की पहचान जानबूझकर उजागर करने का भी आरोप लगाया.

हालांकि, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने दावा किया कि मामले का आरोपी डीएमके का सदस्य भी नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित छात्रा अन्ना यूनिवर्सिटी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की है. यूनिवर्सिटी कैंपस में कथित यौन उत्पीड़न की घटना बुधवार, 23 दिसंबर की सुबह को हुई थी. आरोप है कि 19 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट अपने एक दोस्त के साथ कैंपस के एक इलाके में बैठी थी. तभी आरोपी वहां पहुंचा और उसने छात्रा से रेप किया और उसके दोस्त के साथ मारपीट की.

पीड़ित छात्रा ने कोट्टूरपुरम महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद केस दर्ज कर किया गया. पुलिस के मुताबिक, जांच के लिए चार विशेष टीम गठित की गई. 25 दिसंबर को पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर बिरयानी बेचने वाले ज्ञानशेखरन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने आरोपी का क्राइम रिकॉर्ड चेक किया तो पता लगा कि ज्ञानशेखरन के खिलाफ 2011 में भी एक लड़की के साथ रेप करने का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा उसके खिलाफ लूटपाट समेत 15 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

वीडियो: अन्नामलाई में ऐसा क्या है जिसके लिए BJP ने NDA में टूट भी कबूल कर ली?