The Lallantop

जमीन विवाद में 12वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, तलवार से गर्दन काट दी

घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर की है. हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसी पर लगा है, जो फरार चल रहा है.

post-main-image
अनुराग यादव एक ताइक्वांडो खिलाड़ी थे. (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या कर दी गई है. आजतक से जुड़े आदित्य प्रकाश की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी की हत्या एक पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई है. खिलाड़ी पर तलवार से वार किया गया था. पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.

घटना गौराबादशाहपुर के कबीरूद्दीनपुर गांव की है. यहां 30 अक्टूबर की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले लालता यादव पर लगा है. जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर की सुबह अनुराग अपने घर के बाहर खड़े होकर ब्रश कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान लालता यादव अपने घर से तलवार लेकर आया और अनुराग की गर्दन काट दी. इसके बाद आरोपी लालता घटनास्थल से फरार हो गया.

अनुराग यादव राज इंटर कॉलेज में 12वीं के छात्र थे. वो एक ताइक्वांडो खिलाड़ी थे. अनुराग ने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था.

ये भी पढ़ें- रेणुकास्वामी मर्डर केस: एक्टर दर्शन को 6 सप्ताह की जमानत मिली, फैन की हत्या का आरोप लगा है

मौके पर पहुंचे जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांव के लोगों के मुताबिक पड़ोस के ही दो पक्षों के बीच 40 साल से जमीन विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी मामले में अनुराग की हत्या की गई है. 

जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि ये पुराना जमीन विवाद है, ये मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. 

वीडियो: हरियाणा के चरखी दादरी में गोमांस के शक में हुई थी हत्या, जांच में कुछ और निकला?