The Lallantop

बशर अल-असद को एक और झटका, पत्नी तलाक लेने कोर्ट पहुंचीं: रिपोर्ट

Bashar al-Assad की पत्नी Asma al-Assad ने रूस की ही एक अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है. जेरूसलम पोस्ट ने तुर्की और अरब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि मॉस्को में शरण मिलने के बाद से अस्मा अपनी जिंदगी से खुश नहीं थीं और अब वह अपने होमटाउन लंदन लौटना चाहती हैं.

post-main-image
बशर अल-असद और उनकी पत्नी (तस्वीर : इंडिया टुडे)

सीरिया पर लंबे समय तक शासन करने वाले बशर अल-असद की पत्नी अस्मा अल-असद (Asma al-Assad) ने कथित तौर पर तलाक की अर्जी दाखिल की है. हाल ही में बशर अल-असद को सीरिया छोड़कर रूस भागना पड़ा. लेकिन यहां उनका परिवार कई प्रतिबंधों के साथ मॉस्को में रह रहा है. 

जेरूसलम पोस्ट की खबर के मुताबिक अस्मा अल-असद ने रूस की ही एक अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है. जेरूसलम पोस्ट ने तुर्की और अरब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि मॉस्को में शरण मिलने के बाद से अस्मा अपनी जिंदगी से खुश नहीं थीं और अब वह अपने होमटाउन लंदन लौटना चाहती हैं.

कौन हैं अस्मा अल-असद?

बीबीसी की खबर के मुताबिक अस्मा अल-असद एक ब्रिटिश-सीरियाई नागरिक हैं. उनका जन्म और परवरिश लंदन में हुए, जबकि उनके माता-पिता सीरियाई मूल के हैं. साल 2000 में 25 साल की उम्र में वो पूरी तरह से सीरिया शिफ्ट हो गईं और बशर अल-असद से शादी कर ली. इसी साल बशर अल-असद ने अपने पिता हाफिज अल-असद की जगह ली और सीरिया की सत्ता संभाली. बशर और अस्मा के तीन बच्चे हैं. BBC ने बताया है कि अस्मा के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है.

इसे भी पढ़ें- HTS: वो संगठन जिसने सीरिया में 54 साल से चल रहे असद परिवार के शासन को उखाड़ फेंका

49 साल की अस्मा ने रूसी अदालत में याचिका दायर कर मॉस्को छोड़ने की विशेष अनुमति मांगी है. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सरकार के अधिकारी उनकी अपील पर गौर कर रहे हैं.

सीरिया से सत्ता गंवाना

8 दिसंबर के दिन सीरिया में तख्तापलट हुआ. हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और उनके साथी संगठनों ने बशर अल-असद की सत्ता का अंत किया. इसके बाद HTS को अमेरिका ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. बशर अल-असद ने 24 साल तक सीरिया पर शासन किया था. इससे पहले उनके पिता हाफिज अल-असद साल 1971 से 2000 तक सीरिया के राष्ट्रपति रहे थे.

मॉस्को में असद परिवार की स्थिति

रूस ने बशर अल-असद को शरण तो दी है, लेकिन उन पर कई कड़े प्रतिबंध भी हैं. जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक बशर न तो मॉस्को छोड़कर कहीं जा सकते हैं, न ही किसी राजनीतिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं, रूसी अधिकारियों ने उनका पैसा और अन्य संपत्ति जब्त कर लिए हैं. इनमें 270 किलोग्राम सोना, 2 बिलियन डॉलर (17 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति और मॉस्को में 18 अपार्टमेंट शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल-असद के भाई महर अल-असद और उनका परिवार हाउस अरेस्ट में हैं. रूस ने उन्हें शरण नहीं दी है और उनका आवेदन अभी भी समीक्षा में है.

वीडियो: पूर्व CJI चंद्रचूड़ को मोदी सरकार क्या बड़ा पद देने जा रही, सच्चाई क्या है?