बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच बंगाल में BJP के बड़े नेता सुवेंदु अधिकारी का बयान आया है. उन्होंने बंगाल के लोगों से कहा है कि वो तैयार रहें, बंगाल में एक करोड़ से ज्यादा बांग्लादेशी हिंदू आने वाले हैं. सोमवार, 5 अगस्त को सुवेंदु अधिकारी का ये बयान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने की घटना के कुछ देर बाद आया.
'1 करोड़ हिंदू बंगाल आ रहे, तैयार रहें... ' बांग्लादेश में कोहराम, यहां BJP नेता ने सरकार से बड़ी मांग कर दी
Suvendu Adhikari on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच West Bengal BJP के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि कुछ ही दिनों में एक करोड़ हिंदू शरणार्थी पश्चिम बंगाल आने वाले हैं. इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई और सरकार से एक मांग भी कर डाली.
सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान कहा,
बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. रंगपुर में नगर परिषद के पार्षद हरधन रॉय की हत्या कर दी गई. सिराजगंज के थाने में 13 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई. इनमें से 9 पुलिस वाले हिंदू हैं. नोआखली में हिंदुओं के घर जला दिए गए... तैयार रहिए एक करोड़ से ज्यादा बांग्लादेशी हिंदू बंगाल आ रहे हैं.
BJP नेता ने आगे ये भी कहा कि वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस से यही कहेंगे कि वे तुरंत इस मामले पर भारत सरकार से बात करें.
बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के रंगपुर इलाके में हुई हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, परशुराम थाना क्षेत्र के अवामी लीग के अध्यक्ष और वार्ड 4 के पार्षद हरधन रॉय भी मृतकों में शामिल हैं.
बांग्लादेश में ऐसा कैसे और क्यों हुआ?बांग्लादेश में ये सारा बवाल शुरू हुआ एक कोटा प्रणाली के चलते. इस पॉलिसी के तहत 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में लड़ने वाले लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया गया था. इसे खत्म करने की मांग को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन, बाद में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गया. हालात इतने खराब हो गए कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- जब शेख हसीना को बचाने के लिए भारतीय सेना 3 जगहों से बांग्लादेश में घुसने ही वाली थी
इसके बाद बांग्लादेशी सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने जानकारी दी कि देश जिस नाज़ुक समय से गुज़र रहा है, उसके मद्देनजर उन्होंने कमान अपने हाथ में ले ली है. वकार ने बताया,
"हमने सभी के साथ चर्चा की. प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है... देश में शांति और व्यवस्था बनाए रखें. मुझ पर भरोसा करें. हम सब मिलकर काम करेंगे. हिंसा से कुछ हासिल नहीं होने वाला. हम मिलकर सभी मुद्दों को सुलझा सकते हैं... मैंने सेना और पुलिस को आदेश दिया है कि वो गोली न चलाएं. हम आज रात तक समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.
मैं अब जिम्मेदारी ले रहा हूं. हम राष्ट्रपति के पास जाएंगे और देश का नेतृत्व करने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाने के लिए कहेंगे."
उन्होंने आगे कहा कि स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने के लिए सभी को सेना की मदद करनी पड़ेगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बांग्लादेश की पीएम शेख़ हसीना ने भारत आना ही क्यों चुना?