The Lallantop
Logo

सुर्खियां: अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी किस-किस से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिका की यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा न्यूयॉर्क में शुरू होगी और PM मोदी 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे. 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद 22 जून को वॉशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे. वहां, वाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और उच्च-स्तरीय बातचीत जारी रखने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाक़ात होगी. इसके बाद होगी दावत. अमेरिकी राष्ट्रपति और जिल बाइडेन के आवास पर.

फिर 23 जून को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी बिल्नकेन के साथ PM मोदी का लंच है. आधिकारिक व्यस्तताओं के साथ, प्रधानमंत्री अमेरिका के बड़े-बड़े CEOs, प्रोफ़ेशनल्स और बाक़ी स्टेकहोल्डर्स से भी मिलने वाले हैं. प्रवासी भारतीयों से तो मिलेंगे ही. अमेरिकी दौरे के बाद प्रधानमंत्री मिस्र की राजकीय यात्रा करने के लिए काहिरा जाएंगे.