The Lallantop

लड़की के जन्म से पुरुष जैसे जननांग भी थे, 21 साल बाद डॉक्टरों ने सर्जरी से 'पुरुष लिंग' अलग किया

इस महिला के जननांग का असामान्य विकास हुआ था. अब डॉक्टर्स ने ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सफल ऑपरेशन किया है.

post-main-image
सर्जरी के बाद महिला को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. (फोटो: आजतक)
author-image
ब्रिजेश दोशी

गुजरात के मेहसाणा में एक 22 साल की महिला के जननांग असामान्य रूप से विकसित हुए थे. डॉक्टरों ने अपनी जांच में पाया कि महिला जननांग में पुरुषों के लिंग जैसी संरचना भी विकसित थी. आखिरकार, डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की, जो सफल हुई. अब महिला को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन ये सब इस महिला के साथ हुआ क्यों? आइए सब जानते हैं. 

पुरुषों के लिंग जैसी संरचना से परेशान थी महिला

आजतक के ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के जननांग का असामान्य विकास कंजेनिटल एड्रेनल हाइपरप्लासिया (Congenital Adrenal Hyperplasia) नाम के एक जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक महिला मेहसाणा के नूतन मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट हुई थी. डॉक्टरों ने जब जांच शुरू की, तो पाया कि उसके शरीर में पुरुषों के लिंग जैसी संरचना विकसित है और उसका योनि मार्ग यानी vaginal tract बहुत सिकुड़ा हुआ है. 

नूतन जनरल हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ.पंकज निंबालकर ने बताया कि 10 से 15 दिन पहले 22 साल की एक मरीज आई थी. जांच में ये पाया गया कि महिला के जननांग में लिंग जैसी संरचना जन्म से ही विकसित थी. मरीज कई हॉस्पिटल्स में जाने के बाद सामाजिक बदनामी के डर से किसी को कुछ बता नहीं पाई. आखिरकार नूतन जनरल हॉस्पिटल में ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ. 10 दिनों बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

Congenital Adrenal Hyperplasia (CAH) क्या है?

कंजेनिटल एड्रेनल हाइपरप्लासिया एक जेनेटिक डिसऑर्डर है, जो Adrenal Gland को प्रभावित करता है. Adrenal Gland शरीर में कई महत्वपूर्ण हॉर्मोन बनाता है. मेयो क्लीनिक के मुताबिक CAH दो तरह का होता है, Classic CAH और Nonclassic CAH.

Classic CAH बेहद दुर्लभ और अधिक गंभीर होता है. जन्म के समय या बचपन में उचित जांच से इसका पता चल सकता है. Classic CAH में बाहरी जननांग सामान्य नहीं दिखते और इसी से इसका पता चलता है. मादा शिशु में, शरीर के बाहर जननांग के कुछ हिस्से सामान्य से अलग दिख सकते हैं. उदाहरण के लिए, clitoris बड़ा हो सकता है और लिंग (penis) जैसा दिख सकता है. मेहसाणा वाले मेडिकल केस में कुछ ऐसी ही कंडिशन देखी गई.

वहीं Nonclassic CAH हल्का और अधिक आम है. इसका आमतौर पर शुुरुआत में कोई खास लक्षण नज़र नहीं आता. जिन महिलाओं को नॉनक्लासिक CAH होता है, उनके जननांग जन्म के समय सामान्य दिखते हैं, लेकिन बाद में उन्हें अनियमित पीरियड या पीरियड न होना और प्रेग्नेंट होने में समस्याएं हो सकती हैं.

वीडियो: सेहत: शादी से पहले ये 5 टेस्ट ज़रूर करवाएं