The Lallantop

गजब के फोटो आए हैं 'हंटर्स मून' के, देखिए तो जरा, दिल खुश हो जाएगा!

Supermoon उर्फ Hunter's moon की तस्वीरें देश-दुनिया भर से सामने आई हैं. जरा इसे देखिए तो कैसे खिला है, मानो अक्टूबर की रात के आकाश में कोई हरसिंगार फूट पड़ा हो.

post-main-image
दुनिया भर से सुपर मून की तस्वीरें आई हैं (Image: AP)

जरा सोचिए अक्टूबर का महीना. कहें तो साल की गोधूलि बेला. माने दिन खत्म होने पर जब, चरवाहे गायों को वापस ले जाते हैं. और उनके पैरों की धूल के साथ, ढलते सूरज के पहले एक अलग किस्म का समा होता है. ऐसा ही कुछ अक्टूबर के महीने में लगता है. ठंड आने के पहले का महीना, जब सबेरे हल्की ठंड दस्तक देने लगती है. पेड़ भी मानो अपने कपड़े बदल रहे हों, पत्ते फूलों को गले लगाकर उनका पीला रंग हरे में मिलाने लगे हों. ऐसे मौसम में जब आप सो रहे थे, तब दुनिया भर में तमाम जगह सुुपर मून उर्फ 'हंटर्स मून' ने अपना दीदार कराया. जिसकी तस्वीरें दुनिया भर से सामने आई हैं.  

राही मासूम रज़ा साहब का ये शेर तो पढ़िए,

हम तो हैं परदेस में देस में निकला होगा चाँद
अपनी रात की छत पर कितना तन्हा होगा चाँद

अब चांद की तन्हाई का तो पता नहीं, पर कल रात देश में चांद निकला. तीन रंगों में सने इंडिया गेट के ऊपर जरा इसकी ये तस्वीर तो देखिए. 

hunters moon supermoon 18
राजधानी में कुछ यूं दिखा चांद (Credit: PTI)
hunters moon supermoon 17
ये एक और जगह से वही चांद (Credit: PTI)
विदेशों में ऐसा दिखा नजारा

परवीन शाकिर ने भी चांद पर कुछ लिखा है, 

बात वो आधी रात की, रात वो पूरे चाँद की
चाँद भी ऐन चैत का, उस पे तिरा जमाल भी

हालांकि ये चैत का चांद नहीं है. फिर भी इसकी खूबसूरती कुछ कम नहीं मालूम पड़ती. देखिए दुनिया भर की अलग-अलग जगहों पर ये नजारा कैसा था.

hunters moon supermoon 16
बादलों में छिपा चांद (Reuters)

आस्ट्रेलिया के सिडनी का ओपेरा हाउस तो आप जानते ही हैं. अब इसके ऊपर झांकता चांद भी देखिए. 

hunters moon supermoon 15
ओपेरा हाउस, सिडनी में चांद की झलक (credit: reuters)

खास एंगल और लेंस की मदद से तस्वीर लेने पर चांद कुछ बड़ा सा लग सकता है. वैसे भी सुुपर मून आम दिनों के पूरे चांद से कुछ बड़ा प्रतीत होता ही है.

hunters moon supermoon 14
  सुपर मून आम दिनों के मुकाबले धरती के ज्यादा करीब होता है. (Image: Reuters)

एक ये तस्वीर भी देखिए जहां रंग बिरंगी हीलियम लाइटों वाला शख्स चांद की तरफ उंगली कर रहा है. इंसानी रचनात्मकता की भी इंतिहा नहीं है, वाकई. 

ये भी पढ़ें: सुपरमून-ब्लू मून तो खूब देख लिया, ये 'शिकारी चांद' क्या है जिसका इंतजार आज हर कोई कर रहा है?

hunters moon supermoon 13
टेक्सस में चांद की तरफ इशारा (Image: A)

अब ज्यादा बात ना करते हुए, आपको चांद की इन खूबसूरत तस्वीरों को निहारने के लिए अकेला छोड़ देते हैं.

hunters moon supermoon 10
अमेरिका के टेक्सस में सूपर मून (Image: AP)
hunters moon supermoon 9
हवाई जहाज मानो चांद तक ही चला जाएगा (Image: AP)
hunters moon supermoon 8
तुर्किए में निकला चांद (Image: AP)
hunters moon supermoon 7
घुड़सवार, मीनारें और चांद (Image: reuters)
hunters moon supermoon 6
एस्टोनिया के पक्षी और चांद (Image: AP)

ये भी पढ़ें: एक बैक्टीरिया की मदद से जापान वालों ने ऐसी तलवार बना दी जो बंदूक की गोली को भी बीच से फाड़ दे!

hunters moon supermoon 5
जर्मनी के ब्रैंडेनबर्ग गेट के ऊपर (Image: AP)
hunters moon supermoon 4
लेबनान में चांद (Image: AP)
hunters moon supermoon 2
जर्मनी में समंदर की लहरों के साथ चांद (Image: AP)

ये भी पढ़ें: मंगल ग्रह से कैसा दिखता है सूर्य ग्रहण, धरती से ही देख लीजिए!

hunters moon supermoon 1
मिजूरी अमेरिका में सुपर मून (Image: AP)

वीडियो: पृथ्वी के कितने करीब आ पहुंचा चांद? इतनी चमक के पीछे का ये रहा पूरा ज्ञान