The Lallantop

सनी ने किसी पत्रकार को कोई थप्पड़-वप्पड़ नहीं मारा

सनी लियोनी के पति ने बताया, खबर और कोट फर्जी है.

post-main-image
सुबह-सुबह पढ़ने में आया कि सनी लियोनी ने एक पत्रकार को थप्पड़ मार दिया. क्योंकि पत्रकार ने सनी से उनके 'नाइट परफॉरमेंस' का रेट पूछ लिया था. अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट मिड डे को क्रेडिट देते हुए हमने आपको खबर पढ़ाई थी. कुछ देर पहले हमारे दोस्त और लल्लनटॉप रीडर प्रशांत ने हमें बताया कि इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट के मुताबिक़ ये खबर झूठ है. इंडियन एक्सप्रेस ने सनी के पति डेनियल वेबर से बातचीत में ऐसा पाया.  तो पहले पढ़ लो झूठी खबर जो हमने की.
सनी लियोनी ने गुजरात में एक पत्रकार महोदय को थप्पड़ जड़ दिया. और करती भी क्या, सवाल ही ऐसा था. पढ़िए: गिरते रुपए को कोई उठा सकता है तो सिर्फ सनी लिओनी मिड-डे के मुताबिक सनी लियोनी सूरत में होली के एक प्रोग्राम में गईं थीं. प्रोग्राम का नाम था 'प्ले होली विद सनी लियोनी'. प्रोग्राम में मीडिया भी पहुंचा. सनी एक 5-स्टार होटल में रुकी हुई थीं. एक नेशनल टीवी का रिपोर्टर पहुंचा. कुछ सवाल-जवाबों के बाद रिपोर्टेर ने सनी से पूछा, 'पहले आप पॉर्न स्टार थीं, अब आप फिल्म स्टार हैं. तो अब आप कितने पैसे चार्ज करती हैं?' सवाल सुनकर सनी ने गुस्से में रिपोर्टर से सवाल दोहराने के लिए कहा. तो रिपोर्टर ने फिर पूछा, 'नाईट प्रोग्राम के लिए आप कितने पैसे लेती हैं?' सनी ने अपना जवाब देने में आधा सेकेंड भी नहीं लगाया और चटाक से एक थप्पड़ जड़ दिया. पढ़िए: सनी से भद्दे सवाल पूछने वाले भूपेंद्र चौबे को लल्लन का जवाब सनी प्रोग्राम में अपने पति डेनियल के साथ पहुंची हुई थीं. सुबह होटल में पहुंचीं. कुछ देर बाद ही एक बेवड़ा उनके कमरे में घुस आया और उन्हें तंग करने लगा. सनी ने फिर भी मामले को सीरियसली नहीं लिया. लेकिन इसके बाद जब रिपोर्टर ने बदतमीजी की तो सनी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. इतना कुछ होने के बाद आयोजकों को लगा कि शायद सनी गुस्से में परफॉर्म ही न करें. पर डील के मुताबिक सनी ने 15 मिनट की परफॉरमेंस दी. लेकिन इस शर्त पर कि प्रोग्राम में कोई भी मीडियाकर्मी न हो. सनी के पति डेनियल ने मामले पर कमेंट करते हुए कहा, "सनी ने रिपोर्टर को बड़ा सटीक जवाब दिया है. प्रोग्राम कॉलेज के बच्चे करवा रहे थे, इसलिए हमने कोई शिकायत नहीं की. हम नहीं चाहते उनका करियर डैमेज हो. लेकिन अब सनी गुजरात आने के पहले हजार बार सोचेगी."
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सनी के पति डेनियल ने साफ किया कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं. डेनियल ने कहा कि उनके नाम से जिस कोट का इस्तेमाल किया गया वो भी फर्जी है. "ये शर्म की बात है कि सुनी-सुनाई बात बिना चेक किए गए खबर बना दिया गया. होली के मौके पर सनी का कोई इंटरव्यू हुआ ही नहीं." मीडिया ने जरा जल्दी कर दी. और हमने भी. पर आप तो दोस्त हो अपने. भूल-चूक माफ करना. पढ़िए: सनी लियोन को हर मूवी में न्यूड क्यों दिखाते हैं? पढ़िए: बचपन में नींबू पानी बेचती थी सनी लियोनी