9 महीने बाद इंटरनेशनल स्पेस सेंटर (ISS) से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने पहली बार मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखाई देता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही भारत आएंगी. साथ ही उन्होंने नासा, बोइंग, स्पेसएक्स और उन्हें वापस लाने वाले मिशन से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया.
अद्भुत...बस अद्भुत... Sunita Williams ने बताया अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है भारत
सुनीता ने कहा कि उन्हें उम्मीद और यकीन है कि वह अपने पिता के देश जाएंगी और लोगों से मिलेंगी. क्रू मेंबर के भारत यात्रा पर ले जाने के सवाल पर बोलीं “बिल्कुल. हम आपको मसालेदार खाना खिलाएंगे.”

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान जब सुनीता से पूछा गया कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? तो उन्होंने कहा,
अद्भुत, बस अद्भुत! हर बार जब हम हिमालय के ऊपर गए तो हमने यह महसूस किया. बुच (साथी एस्ट्रोनॉट) ने हिमालय की कुछ अविश्वसनीय तस्वीरें लीं. अंतरिक्ष से हिमालय का नज़ारा बेहद खूबसूरत था. हमें ऐसा लगता था जैसे लहरें उठ रही हों और भारत में नीचे की ओर बह रही हों.
उन्होंने आगे कहा,
भारत कब आएंगी सुनीता विलियम्सभारत के बहुत रंग हैं. जब आप ईस्ट से वेस्ट की तरफ जाते हैं तो वहां के तटों पर मौजूद मछली पकड़ने वाली नावों का बेड़ा गुजरात और मुंबई आने का संकेत दे देता है. मुझे लगता है कि मुझे जो आभास हुआ, वो ये था कि यह बड़े शहरों से छोटे शहरों की ओर जाती, कम होती रोशनी का एक नेटवर्क था. रात के साथ-साथ दिन के समय भी इसे देखना अविश्वसनीय है.
सुनीता के पिता दीपक पांड्या गुजरात से थे. वह 1958 में अमेरिका गए थे. सुनीता ने कहा कि उन्हें उम्मीद और यकीन है कि वह अपने पिता के देश जाएंगी और लोगों से मिलेंगी. जब बुच ने सुनीता से पूछा कि क्या वह अपने क्रू मेंबर्स को अपने साथ भारत की यात्रा पर ले जाने की योजना बना रही है तो उसने हंसते हुए जवाब दिया “बिल्कुल. हम आपको मसालेदार खाना खिलाएंगे.”
उन्होंने एक्सिओम मिशन पर भारत की ओर से जाने वाले शुभांशु शुक्ला से अपने अनुभव शेयर करने को लेकर भी उत्सुकता दिखाई. उन्होंने कहा,
मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनसे किसी समय मिल सकूं. हम भारत में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें.
बता दें कि एक्सिओम मिशन कमर्शियल स्पेस मिशन है. इसमें भारत के मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला भी शामिल होंगे. वो स्पेस में जाने वाले, भारत के दूसरे एस्ट्रोनॉट होंगे. पहले एस्ट्रोनॉट पूर्व भारतीय एयरफोर्स अधिकारी राकेश शर्मा थे.
सुनीता ने कहा,
स्पेस में उनके अपने होमटाउन (भारत) का एक हीरो होगा जो इस बारे में बात कर सकेगा कि स्पेस स्टेशन कितना अद्भुत है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं किसी समय उनसे मिल पाऊंगी.
उन्होंने आगे कहा, “हम भारत में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ अपने अनुभव साझा कर सकेंगे क्योंकि यह एक महान देश है, एक और अद्भुत लोकतंत्र जो अंतरिक्ष तक पैठ बना रहे देशों के बीच अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहा है. हम इसका हिस्सा बनना और उनकी मदद करना पसंद करेंगे.”
सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर क़रीब नौ महीने से स्पेस में फंसे हुए थे. दोनों 18 मार्च स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेस क्राफ्ट की मदद से धरती पर वापस लौटे थे.
वीडियो: Maharashtra: बीड में मस्जिद के पास विस्फोट, CM Fadnavis को क्या जानकारी मिली?