The Lallantop

सुनीता विलियम्स की 'घर वापसी' एक बार फिर से टली, ऐन वक्त पर NASA ने क्रू -10 की लॉन्चिंग टाली

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams की धरती पर वापसी एक बार फिर से टल गई है. NASA ने उनकी वापसी के लिए लॉन्च किए जाने वाले मिशन को टाल दिया है. सुनीता विलियम्स पिछले नौ महीने से Space में फंसी हुई हैं.

post-main-image
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी टल गई है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

पिछले 9 महीने से स्पेस में फंसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) की धरती पर वापसी एक बार फिर से टल गई है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA सुनीता और बुच की वापसी के लिए क्रू -10 नाम का स्पेसशिप लॉन्च करने वाली थी. लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से क्रू-10 की लॉन्चिंग को टालना पड़ा.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA 12 मार्च को इस मिशन को फ्लोरिडा से SpaceX के रॉकेट फाल्कन 9 से लॉन्च करने वाला था. इसमें चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के लिए जाने वाले थे. ये चारों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेते. नासा ने एक बयान जारी कर बताया कि फाल्कन 9 रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के हाइड्रोलिक सिस्टम में दिक्कत के चलते लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया.

मस्क की कंपनी SpaceX  को वापस लाने की जिम्मेदारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी को वापस लाने की जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, 

मैंने मस्क से उन दो बहादुर यात्रियों को वापस लाने को कहा है. इन्हें बाइडेन प्रशासन ने स्पेस में छोड़ दिया था. वे स्पेस स्टेशन पर कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं. मस्क जल्दी ही इस काम में जुट जाएंगे. उम्मीद है कि सभी सुरक्षित रहेंगे.

मस्क ने इसके जवाब में लिखा था कि वो ऐसा ही करेंगे. यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने इन्हें इतने लंबे वक्त तक वहां छोड़ रखा है.

ये भी पढ़ें - Sunita Williams अंतरिक्ष में फंस तो नहीं गईं? धरती पर वापसी क्यों नहीं हो रही है?

सुनीता और विलमोर को क्यों भेजा गया था?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग और NASA के 'जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन' पर गए थे. इनको स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से स्पेस में भेजा गया था. दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 8 दिन रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर आना था. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को साबित करना था. 

वीडियो: तारीख: स्पेस में भेजी गए गाने और हिंदी में संदश, किसके लिए हैं?