The Lallantop
Logo

सुल्तानपुर लूटकांड: मंगेश के बाद अब अनुज सिंह का एनकाउंटर, पुलिस ने क्या बताया?

अनुज के पिता का कहना है अनुज निर्दोष है. वो डकैती के वक्त सूरत में था. उस पर सिर्फ 1-2 मुक़दमे ही चल रहे थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि डकैती के CCTV फुटेज में अनुज साफ़ नज़र आ रहा है. पुलिस अनुज के पास से मिली बाइक की भी जांच कर रही है.

यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह की बहन ने 9 सितंबर को आजतक से हुई बातचीत में कहा था कि उन्हें डर है मंगेश की तरह अनुज का भी एनकाउंटर हो सकता है. इसी के 14 दिन बाद 23 सितंबर की सुबह तकरीबन सुबह 4 बजे यूपी STF और स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अनुज को गोली लगी और अस्पताल में इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई. अनुज सुल्तानपुर में हुई डेढ़ करोड़ की डकैती में आरोपी था. इस केस से होने वाला ये दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले 5 सितंबर को मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ था. अनुज पर एक लाख का इनाम था. अनुज का एनकाउंटर उन्नाव के अचलगंज में हुआ है.  एनकाउंटर की जानकारी देते हुए उन्नाव के एसपी दीपक भूकर ने क्या बताया जानिए इस वीडियो में.