The Lallantop

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू जिन्हें चुनाव आयुक्त बनाया गया है?

पंजाब कैडर के सुखबीर सिंह संधु को 3 फरवरी 2024 में लोकपाल का सचिव बनाया गया था. अब महीने भर बाद उन्हें चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.

post-main-image
सुखबीर सिंह संधु बने मुख्य चुनाव आयुक्त. (तस्वीर:PTI)

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार को देश का चुनाव आयुक्त चुना है. केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 234 नाम भेजे थे. इनमें से ज्ञानेश कुमार, इंदीवर पांडे, सुखबीर सिंह संधु, उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, सुधीर कुमार और गंगाधर रहाटे के नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए थे. 14 मार्च को चुनाव आयोग में खाली पड़े दो पदों को भरने के लिए ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नामों पर मुहर लग गई. इस संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी.

कौन हैं सुखबीर सिंह संधु?

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1988 बैच के रिटायर्ड अधिकारी सुखबीर सिंह संधु का जन्म 1963 में हुआ था. ‘लाइव मिंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, संधु पिछले साल जुलाई में उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे. हालांकि उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. जनवरी 2024 में उनका यह कार्यकाल भी खत्म हो गया. लेकिन फिर सुखबीर सिंह संधु को 3 फरवरी, 2024 को एक साल के लिए लोकपाल का सचिव बना दिया गया था. इसके महीने भर के भीतर ही उन्हें चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी दे दी गई है. संधु को जुलाई 2021 में पुष्कर सिंह धामी की सरकार में उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था. वे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

मेडिकल में ग्रैजुएशन और इतिहास में मास्टर्स 

सुखबीर सिंह संधु ने अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. उन्होंने इतिहास में मास्टर्स की भी पढ़ाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, सुखबीर संधु को पंजाब के लुधियाना नगर निगम का कमिश्नर रहने के दौरान राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया गया था. लॉ की भी डिग्री हासिल करने वाले सुखबीर सिंह संधु ने शहरी सुधार, नगरपालिका प्रबंधन और क्षमता निर्माण पर पेपर पब्लिश किए हैं.

वीडियो: खर्चा-पानी: मुकेश अंबानी एक और कंपनी खरीदने की तैयारी में है?