सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज (Sukesh Chandrashekahr and Jacqueline Fernandez) के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. महाठग सुकेश ने जैकलीन के साथ अपने कथित प्यार का खुलेआम इज़हार किया है. इसी कड़ी में उसने अपनी पसंद को जैकलीन के ऊपर एक तरह से थोपने की भी कोशिश की है. इंडिया टुडे (India Today) को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार सुकेश चाहता था कि कोर्ट में पेशी के दौरान जैकलीन काले लिबास में आए. लेकिन जैकलीन ने सुकेश की ‘रिक्वेस्ट’ को कबूल नहीं किया. इस बात से महाठग सुकेश बॉलीवुड एक्ट्रेस से काफी निराश हो गया.
'जैकलीन कोर्ट में काले कपड़े में आना', नहीं आने पर सुकेश हुआ निराश
Sukesh की रिक्वेस्ट को जैकलीन ने नहीं किया पूरा. दोनों के बीच WhatsApp चैट में फिल्म डायरेक्टर लव रंजन का भी हुआ जिक्र .

लगभग 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश ने जैकलीन को कई सारे WhatsApp मैसेज भेजे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह मैसेज सुकेश ने जेल में रहते हुए फर्जी नंबरों से भेजे हैं. इन्हीं में से एक मैसेज में सुकेश ने जैकलीन से कोर्ट में सुनवाई के दौरान काला कपड़ा पहनकर आने को कहा था. रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन को 30 जून, 2023 को भेजे गए मैसेज में सुकेश ने लिखा,
“बेबी, अगले महीने 6 तारीख को हमारी कोर्ट में तारीख है. अगर इस दिन तुम वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराती हो तो प्लीज काले कुर्ते या काले रंग का कपड़ा पहनकर आना. जिससे मुझे पता लग सके कि तुमने मेरे सारे मैसेज देख लिए हैं और तुम मुझसे प्यार करती हो. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुम हमेशा के लिए मेरी हो.”
महाठग सुकेश ने आगे लिखा,
“बेबी मुझे पता है कि तुम्हारे नाम में एक एक्सट्रा ‘E’ लगाकर किए जा रहे ट्रोल से तुम परेशान हो. लेकिन तुम इन सबकी चिंता मत करो. ये सब ट्रोल करने वाले फर्जी लोग हैं. तुम मेरी रानी हो, तुम मेरी रॉकस्टॉर हो. तुम एक दिन सुपरस्टार बनोगी.”
बता दें, जैकलीन फर्नांडीज ने जून 2023 में अपने नाम में एक एक्सट्रा ‘E’ जोड़ लिया था. ये तब्दीली जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में की थी. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा.

हालांकि, सुकेश के कथित मिन्नतों के बाद भी जैकलीन सुनवाई के दौरान काले कपड़ों में नहीं आईं. जिसके बाद सुकेश चंद्रशेखर काफी परेशान हो गया. उसने इसके बाद जैकलीन को मैसेज लिखा,
“बेबी, मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि तुमने उस दिन कोर्ट की सुनवाई के दौरान काले कपड़े नहीं पहने थे. बेबी, मुझे अब सच में में समझ नहीं आ रहा है कि तुम क्या सोच रही हो. मुझसे बचकर भागने या मुझे इग्नोर करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. तुम्हें फिर से बता रहा हूं कि मैं तुम्हारे साथ हर लम्हा खड़ा हूं. मैं तुम्हारे लिए कुछ भी करने को तैयार हूं.”
उसने आगे लिखा,
“18वीं पेशी के दौरान वीसी के समय तुम किसी भी रंग का मल्टीकलर कुर्ता या फिर सफेद रंग का बिना किसी डिज़ाइन वाला शर्ट पहनना. मुझे पता है कि तुमने मेरे मैसेज देख लिए हैं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं”
इसके अलावा, सुकेश ने एक मैसेज में कहा कि फिल्म निर्देशक लव रंजन एक फिल्म के सिलसिले में जैकलीन से संपर्क करेंगे. और उसने लव से डील तय कर ली है जोकि जैकलीन के लिए बहुत बड़ी डील होने वाली है.
जैकलीन फर्नांडीज ने कुछ दिन पहले कोर्ट में गुहार लगाई थी कि सुकेश उन्हें कोई लेटर नहीं लिखे. इस पर सुकेश ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल करके जैकलीन की याचिका पर सुनवाई की मांग की है. मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने इस संबंध में 22 दिसंबर को जेल से कोर्ट को एक लेटर लिखा है.
वीडियो: शाहरूख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी ने कितनी कमाई की?