The Lallantop

स्टूडेंट नाच रहा था, मैडम ऐसी नाची कि सब ताली बजाने लगे!

खुला का खुला रह गया मुंह

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर आए दिन टीचर्स की मस्ती के कई वीडियोज (Social Media Viral Videos) चलते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो काफी चल रहा है. वीडियो अमेरिका से सामने आया है. यहां के एक स्कूल में महिला टीचर ने डांस में स्टूडेंट को ऐसी टक्कर दी है कि वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो फ्लोरिडा स्थित समनर हाई स्कूल का बताया जा रहा है. वीडियो शेयर कर लोग टीचर के टैलेंट (Student And His Teacher Dance Battle Video Goes Viral) की तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि स्टूडेंट्स और टीचर्स में ऐसा ही रिलेशन होना चाहिए. अब इस वीडियो में ऐसा क्या है?

इस वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल के इनडोर स्टेडियम में कई बच्चे खड़े हैं. पीछे म्यूजिक बज रहा है. इसी दौरान एक बच्चा आगे आता है और टीचर के सामने डांस स्टेप दिखाता है. वो एकदम एनर्जेटिक डांस करके हर किसी को दीवाना बना देता है. सारे बच्चे उसे चियर करते हैं. बाद में जब वो रुकता है तो फीमेल टीचर आगे आती है और फिर बच्चे से भी धांसू डांस करती है. पहले आप भी वीडियो देखिए...

ये वायरल वीडियो नताली मैक्कलेन नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. उनके बायो के हिसाब से वो समनर हाई स्कूल एंड अकैडमी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. साथ में लिखा, 'हमारी 8वीं क्लास के बच्चों को एग्जाम ब्रेक मिला. हमारे टीचर्स 2022 को एक अच्छे नोट के साथ खत्म कर रहे हैं.' वीडियो काफी देखा जा रहा है और इसे 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यहां तक कि जिस सिंगर (मिसी इलियट) के गाने पर दोनों डांस कर रहे हैं, उसने भी इस पर रिप्लाई किया है. इस वीडियो को देख लोगों को अपने स्कूल के दिन याद आ गए. लोग कह रहे हैं कि हर स्कूल में ऐसे ही टीचर्स होने चाहिए. देखिए लोगों के रिएक्शंस…

लोगों को तो ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सौरव जोशी व्लॉग में माफ़ी मांग बोले- ग़लतफ़हमी हुई, मेरा वो मतलब नहीं था!