The Lallantop

लाइव खबरें पढ़ रहीं महिला एंकर को शो के दौरान मिली बड़ी गुड न्यूज़

टीवी पर खुद की ही खबर आ जाए तो.

post-main-image
श्रीजा श्याम मातृभूमि न्यूज में काम करती हैं. (Facebook)
मान लीजिए कि आप टीवी पत्रकार हैं और लाइव खबरें बता रहे हैं. तभी खबरें सुनाते-सुनाते अचानक से आपको अपने ही बारे में ऐसी न्यूज मिल जाए जो दिल खुश कर दे. कैसा लगेगा? विश्वास नहीं होगा न. ऐसा ही कुछ केरल की एक महिला पत्रकार के साथ हुआ. लाइव बुलेटिन के दौरान उन्हें बड़ा सम्मान मिलने की खबर मिली. केरल के मातृभूमि न्यूज की पत्रकार श्रीजा श्याम के साथ यह घटना हुई. वह टीवी पर खबरें पढ़ रही थीं. इसी दौरान खबर आई कि केरल सरकार ने मीडिया अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. और बेस्ट न्यूज एंकर का अवॉर्ड श्रीजा श्याम को मिला है.
खबर पढ़ने के दौरान टीवी प्रॉम्पटर पर अपना नाम देखकर वह चौंक गईं. उन्होंने खबर पढ़ने की स्पीड धीमी कर दी. लेकिन श्रीजा ने खुद को संभाला और ड्यूटी की जिम्मेदारी पूरी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि खबर बताने के बाद श्रीजा के चेहरे पर हंसी आ जाती है. लेकिन वह पेशेवर अंदाज में अगली खबर की ओर बढ़ जाती है.
Sreeja Shyam അല്പസമയം മുൻപ് വാർത്തവായിക്കുന്നതിനിടയിൽ: മികച്ച വാർത്താ അവതാരകയ്‌ക്കുള്ള സംസ്ഥാന സർക്കാർ പുരസ്കാരം...
Posted by Habeeb Anju
on Tuesday, 11 February 2020
उन्होंने इस घटना के बारे में द न्यूज मिनट से बात की. उन्होंने बताया, 'इस बात की खुशी है कि अवॉर्ड देते हुए मुझे समझदार न्यूज एंकर कहा गया.' श्रीजा के साथियों ने अवॉर्ड के बारे में उन्हें पहले कुछ नहीं बताया था. उन्होंने इस खबर को सरप्राइज के रूप में रखा था.
श्रीजा श्याम की पहचान कूल पत्रकार के रूप में होती है. (Facebook)
श्रीजा श्याम की पहचान कूल पत्रकार के रूप में होती है. (Facebook)

श्रीजा मातृभूमि चैनल में चीफ सब एडिटर की पोस्ट पर हैं. वह 2007 में पत्रकारिता में आई थीं. पिछले छह साल से वह मातृभूमि न्यूज में हैं. केरल में वह काफी लोकप्रिय पत्रकार हैं और तीन बड़े चैनलों में काम कर चुकी हैं.


Video: भयंकर वायरल: नर्सों को हूर बुलाने पर इमरान खान हो रहे हैं ट्रोल