The Lallantop

स्पेन-पुर्तगाल में बिजली गुल, मेट्रो-बस के पहिए थमे, लिफ्ट में फंसे रह गए लोग

Blackout: बिजली गुम होने से से Spain और Potugal में ट्रैफिक जाम हो गया. फ्लाइट्स ठप हो गईं. लोग मेट्रो और लिफ्ट में फंसे रह गए. अस्पतालों में जनरेटर चालू करने की नौबत आ गई. दोनों देशों की सरकारें इमरजेंसी मीटिंग में लगी रहीं. स्पेन के अफसर लोग तो साइबर अटैक की आशंका जताने लगे लेकिन ठोस जवाब किसी से पास नहीं है.

post-main-image
पावर कट से स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया. (AP)

Sapin-Portugal Power Outage: हमारे गली-मोहल्ले में जब बिजली गुम हो जाती है तो सोचते हैं, काश! अमेरिका-यूरोप में होते तो बिजली परेशान नहीं करती. अमेरिका-यूरोप की याद आए भी क्यों न! आम सोच यही है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों में 24 घंटे बिजली आती है. लेकिन सोमवार, 28 अप्रैल को बिजली ने ऐसी हरकत की कि स्पेन और पुर्तगाल में सारा सिस्टम लुढ़क गया. दोनों देशों में पावर कट ने ऐसा सदमा दिया कि लाखों घर, दफ्तर, दुकानें, सब अंधेरे में डूब गए.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैक आउट होने से स्पेन और पुर्तगाल में ट्रैफिक जाम हो गया, फ्लाइट्स ठप हो गईं. लोग मेट्रो और लिफ्ट में फंसे रह गए. अस्पतालों में जनरेटर चालू करने की नौबत आ गई. दोनों देशों की सरकारें इमरजेंसी मीटिंग में लगी रहीं. स्पेन के अफसर लोग तो साइबर अटैक की आशंका जताने लगे, लेकिन ठोस जवाब किसी से पास नहीं है.

अब यूरोप में भी ऐसा भयंकर बिजली का ब्लैकआउट देखने को मिले, तो क्या ही कह सकते हैं. पुर्तगाल के लोकल मीडिया में बताया जा रहा है कि सुबह के समय हुई यह गड़बड़ी पूरे देश में थी. मैड्रिड के बाराजस इंटरनेशनल एयरपोर्ट और लिस्बन के हम्बर्टो डेलगाडो एयपोर्ट को बिजली न होने की वजह से बंद कर दिया गया. दोनों देशों के लोगों के फोन में नेटवर्क तक नहीं है.

स्पेन के बास्क और बार्सिलोना में दोपहर तक कुछ बत्तियां जलीं, पर बाकी जगह कब तक ठीक होगा, कोई नहीं जानता. मैड्रिड और कैटालुन्या के अस्पतालों में जनरेटर की 'खट-खट' से काम चलाया जा रहा है. बैंक ऑफ स्पेन ने कहा कि बैकअप के जरिए किसी तरह इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग चल रही है लेकिन लोग उल्टा शिकायत करने लगे कि ATM की स्क्रीनें तो 'ब्लैंक' हो गईं.

इस बीच स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज ने अपने देश के लोगों से अपील की,

रेड इलेक्ट्रिका इस बिजली कटौती का कारण पता लगाने और समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही है. स्पेन में इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए तंत्र मौजूद हैं. एक बार फिर मैं जनता से अपील करता हूं कि वे सभी अधिकारियों के साथ सहयोग करें और जिम्मेदारी और सिविल तरीके से काम करें, जैसा कि हमने हमेशा किया है.

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने कहा,

हम बिजली की कमी से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जो अभी भी देश को प्रभावित कर रही है. हम सुरक्षा बलों, नागरिक सुरक्षा, सशस्त्र बलों, अस्पतालों और ऑयल सप्लायर कंपनियों के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके. हम यूरोपीय संस्थानों और पार्टनर्स के साथ भी संपर्क में हैं.

मैड्रिड में मेट्रो स्टेशन बंद हो गए हैं. बस भी नहीं चल रही हैं. स्पोर्ट्स स्टेडियमों में अंधेरा पसरा है. ट्रेन अपने ट्रैक पर खड़ी रह गई हैं.

वीडियो: पहलगाम से जुड़ी किस खबर को लेकर भारत सरकार ने BBC को चेतावनी दी?