SpaceX ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च कर दिया है (Crew 10 Launch). इस मिशन की मदद से NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) धरती पर वापस आएंगी. क्रू-10 में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. जो क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेंगे. यह लॉन्च मार्च के पहले हफ्ते में ही शुरू होना था. लेकिन तकनीकी समस्याओं और लॉन्चिंग एरिया में तेज़ हवाओं के चलते इसमें देरी हो गई.
अंतरिक्ष में 9 महीनों से फंसीं सुनीता विलियम्स की अब होगी वापसी, SpaceX का क्रू-10 लॉन्च
SpaceX Crew 10 Launch: इस मिशन की मदद से NASA की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams धरती पर वापस आएंगी. जब क्रू-10 अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंचेंगे, तो वे क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेंगे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रू ड्रैगन कैप्सूल को ले जाने वाले SpaceX फॉल्कन-9 रॉकेट ने शनिवार, 15 मार्च को भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 4:33 बजे उड़ान भरी. यह मिशन NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है. ये प्रोग्राम ISS पर चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाएगा. जिनमें NASA के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA के ताकुया ओनिशी, और Roscosmos के किरिल पेस्कोव शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, जब क्रू-10 अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंचेंगे, तो वे क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेंगे. जिनमें सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव शामिल हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगर फ्लोरिडा के तट पर अंतरिक्ष यान के उतरने के लिए मौसम अनुकूल रहता है. तो क्रू-9 टीम बुधवार, 19 मार्च से पहले ISS से कूच करेगी. बता दें कि सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर के साथ, जून 2024 में उड़ाए गए बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में आई समस्याओं के चलते ISS में लंबे वक्त से ठहरी हुईं हैं.
ये भी पढ़ें: Sunita Williams अंतरिक्ष में फंस तो नहीं गईं? धरती पर वापसी क्यों नहीं हो रही है?
सुनीता विलियम्स पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गई थीं. उनका ये मिशन सिर्फ एक हफ्ते के लिए था. इसके बाद उन्हें वापस लौटना था. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस में गए थे. वैज्ञानिकों का मानना है कि क्रू-10 टीम न केवल अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में मदद करेगी, बल्कि भविष्य में अंतरिक्ष की जांच-पड़ताल और उस पर नजर रखने में भी मदद करेगी.
वीडियो: तारीख: स्पेस में चलने वाली पेन काम कैसे करती है? क्यों खर्च करने पड़े करोड़ों रूपए?