The Lallantop

सपा प्रत्याशी काजल निषाद को पड़ा दिल का दौरा, देर रात लखनऊ रेफर किया गया

5 अप्रैल को चुनाव प्रचार करते हुए एक पब्लिक इवेंट के दौरान Kajal Nishad की तबीयत बिगड़ी थी. वो तेज गर्मी में बेहोश हो गई थीं.

post-main-image
गोरखपुर सीट से सपा उम्मीदवार हैं काजल निषाद (फोटो- X)

गोरखपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उम्मीदवार काजल निषाद (Kajal Nishad) को हार्ट अटैक आया है. वो पहले से ही गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती थीं. 7 अप्रैल की रात को इलाज के दौरान ही उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा (Heart Attack). इसके तुरंत बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया. काजल निषाद गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं.

काजल के पति संजय निषाद ने मीडिया को बताया कि काजल को ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ीं कुछ दिक्कतें थीं. खबर है कि पार्टी ने काजल की हालत के बारे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जानकारी दे दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले 5 अप्रैल को एक पब्लिक इवेंट के दौरान काजल की तबीयत बिगड़ी थी. वो तेज गर्मी की वजह से बेहोश हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें डिहायड्रेशन और ब्लड प्रेशर की दिक्कत है. इलाज शुरू किया गया. 

इसके बाद 7 अप्रैल को काजल की तबीयत फिर से बिगड़ी. उन्हें सीने में दर्द उठा. ECG से उनके हार्ट रिदम में बदलाव देखने को मिला. इलाज कर रही टीम में शामिल डॉ. यासिर अफ़ज़ल ने TOI को बताया कि काजल की मेडिकल रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने का संकेत मिला है.

हार्ट अटैक की खबर मिलने पर अस्पताल में काजल से मिलने आने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है. तमाम नेता और रिश्तेदार उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल काजल निषाद की हालत स्थिर है और वो बेड रेस्ट पर हैं.

ये भी पढ़ें- सांसद ए गणेशमूर्ति की हार्ट अटैक से मौत, कुछ दिन पहले आत्महत्या की कोशिश की थी

पॉलिटिक्स में आने से पहले काजल निषाद टीवी एक्ट्रेस के तौर पर काम करती थी. वो लापतागंज समेत कई डेली सोप में काम कर चुकी हैं. काजल ने 2012 में राजनीति में एंट्री ली. उन्होंने गोरखपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 2017 में फिर गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं. इस बार सदर सीट पर काजल का मुकाबला BJP सांसद रवि किशन से होना है.

वीडियो: 'जानवर, जानवर, जानवर...' जब कोर्ट में चिल्लाए सपा MLA इरफान सोलंकी