मुकेश सूर्यान ने कहा कि नवरात्रि में मांस बिकता देख भक्तों की भावनाएं आहत होती हैं (फोटो: आजतक/ट्विटर)
'नवरात्रि (Navratri) में 99% घरों में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल तक नहीं होता है, इसलिए हमने फैसला किया है कि कोई मांस की दुकान (Meat Shops) नहीं खुलेगी. जो खोलेगा उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा.'
कुछ दिन पहले लगभग ऐसा ही एक फरमान यूपी के गाजियाबाद में जारी किया गया था और फिर कुछ घंटे बाद ही उसे वापस ले लिया गया. लेकिन, ये लाइनें यूपी के किसी शहर के मेयर या विधायक ने नहीं कही हैं, बल्कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi Nagar Nigam-SDMC) के मेयर मुकेश सूर्यान (Mayor Mukesh Suryan) ने कही हैं. आइये आपको बताते हैं कि सूर्यान ने और क्या कहा है? साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से कौन-सा बड़ा कदम उठाने की मांग कर दी है. दरअसल, सोमवार, 04 अप्रैल को मुकेश सूर्यान ने South Delhi Nagar Nigam के कमिश्नर ज्ञानेश भारती को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा,
'नवरात्रि के दिनों में लोग मंदिरों में जाते हैं. इन दिनों में लोग अपने घर में प्याज और लहसुन का उपयोग तक नहीं करते. मंदिरों के पास मीट की बिक्री उन्हें असहज करती है. लोग नवरात्रि के दौरान माता की पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं और जब रास्ते में मीट की दुकानों के सामने से गुजरते हैं तो उन्हें मांस की दुर्गंध का सामना करना पड़ता है, इससे उनकी धार्मिक आस्था प्रभावित होती है.'
पत्र में आगे लिखा है,
'इसके अलावा, कुछ मांस की दुकानें गटर में या सड़क के किनारे कचरा डंप करती हैं, जिसे आवारा कुत्ते खाते हैं. इससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि राहगीरों के लिए भी यह एक भयावह दृश्य होता है. साउथ दिल्ली नगर निगम एरिया में इस तरह की घटनाओं को प्रतिबंधित किया जा सकता है, यदि नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद कर दिया जाता है. नवरात्रि पर्व पर मंदिरों के आसपास मांस की दुकानों को बंद करना भी मंदिरों और उनके आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए जरूरी है.'
मुकेश सूर्यान ने कमिश्नर ज्ञानेश भारती को लिखे पत्र में उनसे कहा है,
'आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, 2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 तक नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने की कार्रवाई की जाए. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं.’
सीएम केजरीवाल से की ये मांग
South Delhi Nagar Nigam के मेयर और बीजेपी नेता मुकेश सूर्यान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से नवरात्रि के दौरान शराब की दुकानों को बंद करवाने की मांग की है. बता दें, पिछले साल जबसे दिल्ली में नई शराब नीति लागू हुई है, तभी से दिल्ली बीजेपी इसकी मुखालफत करते हुए आम आदमी पार्टी को कठघरे में खड़ा कर रही है. हालांकि, दिल्ली सरकार इस मामले में बीजेपी की मांग को नजरअंदाज करती आई है. लेकिन, अब नवरात्रि पर मुकेश सूर्यान की शराबबंदी की मांग पर दिल्ली सरकार का रूख क्या होता है, यह देखने वाला होगा.