The Lallantop

साउथ अफ्रीका में टीचर ने काटा हिंदू छात्र का कलावा, माहौल खराब हो गया

हिंदू संगठन ने कहा कि वे स्कूल में धार्मिक असहिष्णुता की कथित घटना की जांच कर रहे हैं. लेकिन पीड़ित भविष्य में होने वाले उत्पीड़न के डर से आगे आने को तैयार नहीं है.

post-main-image
साउथ अफ्रीका में टीचर द्वारा हिंदू छात्र का कलावा काटने का मामला तूल पकड़ रहा है. (फोटो-इंडिया टुडे)

साउथ अफ्रीका में एक टीचर ने कथित तौर पर हिंदू छात्र की कलाई पर बंधा कलावा काट दिया. इसके बाद से हिंदू समुदाय (South Africa teacher cuts religious thread) के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने टीचर के रवैये को 'असंवेदनशील' और 'गैर-जिम्मेदाराना' बताया और इसकी निंदा की.

शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना पिछले हफ्ते क्वाजुलु-नटाल के ड्रेकेन्सबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई. दक्षिण अफ्रीका हिंदू महासभा (SAHMS) ने हिंदू छात्र की कलाई से कलावा काटने के मामले में टीचर के खिलाफ शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. संगठन का कहना है कि शिक्षिका ने स्कूल में सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीक पहनने की अनुमति नहीं होने का हवाला देकर ऐसा किया.  

रविवार को एक प्रेस बयान में SAHMS ने कहा कि वे स्कूल में धार्मिक असहिष्णुता की कथित घटना की जांच कर रहे हैं. लेकिन पीड़ित भविष्य में होने वाले उत्पीड़न के डर से आगे आने को तैयार नहीं है. इसलिए जांच में बाधा आ रही है.

SAHMS के अध्यक्ष अश्विन त्रिकमजी स्थानीय रेडियो स्टेशन लोटस एफएमब को दिए इंटरव्यू में बताया, 

उनकी बात स्कूल के प्रिंसिपल और गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष से हुई थी. वे दोनों हिंदू हैं. हालांकि, वे जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं दिख रहे हैं.

अश्विन त्रिकमजी ने धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर साउथ अफ्रीकी कोर्ट के एक फैसले का भी ज़िक्र किया. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च न्यायालय ने एक हिंदू छात्रा के पक्ष में फैसला सुनाया था. उस छात्रा को नाक में 'नोज़ रिंग' पहनने से मना किया गया था. लेकिन अदालत ने कहा कि किसी को भी अपनी धार्मिक या सांस्कृतिक प्रथाओं से वंचित नहीं किया जा सकता है.

त्रिकमजी ने शिक्षा मंत्रालय को भी इस घटना के लिए दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने धार्मिक और सांस्कृतिक सहनशीलता के स्पष्ट दिशा निर्देश देने में असफलता दिखाई है.

पीटीआई का दावा है कि इस घटना के बाद इलाके का धार्मिक माहौल बिगड़ गया है. 
 

वीडियो: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ इतिहास रच दिया!