The Lallantop

संसद के विशेष सत्र को लेकर I.N.D.I.A वालों ने क्या रणनीति बनाई? खरगे के घर कल सब तय हो गया

इस रणनीति की शुरुआत एक लेटर से होगी जो सोनिया गांधी PM मोदी को लिखेंगी

post-main-image
प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगी सोनिया गांधी (PTI)

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र (Special session of parliament) बुलाया है. इस सत्र का एजेंडा क्या है, ये बात अभी तक सामने नहीं आई है. अब इसको लेकर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 6 सितंबर को I.N.D.I.A अलायंस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखेंगी. जिसमें विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.

5 सितंबर को I.N.D.I.A अलायंस में शामिल सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर मीटिंग की. इस मीटिंग में अलायंस में शामिल पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने हिस्सा लिया. बैठक में संसद के विशेष सत्र को लेकर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि I.N.D.I.A अलायंस में शामिल 28 पार्टियों में से 24 पार्टियां संसद के स्पेशल सेशन में शामिल होंगी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले हफ्ते 18 से 22 सितंबर तक संसद के पांच दिन के विशेष सत्र के बारे में जानकारी दी थी.

कांग्रेस ने क्या कहा?

I.N.D.I.A अलायंस की मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

‘’मोदी सरकार पहली बार बिना एजेंडा बताए संसद का विशेष सत्र बुला रही है. किसी भी विपक्षी दल से न तो सलाह ली गई और न ही इसकी सूचना दी गई. यह लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं है. हर दिन, मोदी सरकार एक संभावित एजेंडा की कहानी मीडिया में पेश करती है, जिससे लोगों पर बोझ डालने वाले मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक बहाना तैयार होता है. भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर, चीन के अतिक्रमण, CAG रिपोर्ट, घोटाले जैसे मुद्दों से ध्यान हटाकर लोगों को धोखा देना चाहती है. हम लोगों के मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. हमारा इरादा इस पर अपना ध्यान केंद्रित रखने का है.''

वहीं कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी मीटिंग के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

''I.N.D.I.A गठबंधन की मीटिंग में सबकी यह राय थी कि संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है, इसका स्पष्टीकरण सरकार ने अब तक नहीं दिया. हमारी मांग है कि भाजपा पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का एजेंडा क्या है? I.N.D.I.A गठबंधन देश के हित में वर्तमान की मूल समस्याओं के हल के लिए एक सकारात्मक सत्र चाहता है. इसमें INDIA गठबंधन का पूरा सहयोग रहेगा.''

बताते चलें कि इससे पहले 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र चला था. सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी. लेकिन ये प्रस्ताव गिर गया था.

वीडियो: जमघट: PM मोदी, अडानी, I.N.D.I.A. गठबंधन और ममता बनर्जी पर TMC नेता महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?