क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के नेतृत्व में लेह से क़रीब 1000 लोगों के साथ पैदल मार्च (Climate March) शहर की सीमा पर पहुंचे थे. पैदल मार्च का समापन 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजघाट पर होना था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने सोनम वांगचुक समेत लद्दाख के लगभग 125 प्रदर्शनकारियों को सिंघू बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया है (Delhi police detained Sonam Wangchuk). ये कार्रवाई राजधानी में 6 अक्टूबर तक लागू निषेधाज्ञा (Prohibitory Order) के तहत की गई है.