The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : बचपन में बनाई जाने वाली घर-नदी-पहाड़ वाली पेंटिंग पर क्या बातें चलीं?

हम सबने बचपन में कला वाली कॉपी में एक सीनरी ज़रूर बनाई होगी. रेडिट पर एक यूजर ने इसी सीनरी की तस्वीर लगाकर लिखा कि ये पेटिंग ‘राष्ट्रीय पेंटिंग’ है.

सोशल लिस्ट में आज बात एक ऐसी पेटिंग की जो “वायरल” तो नहीं है मगर इसके बारे में लगभग हर भारतीय जानता होगा. बात उस पेटिंग की जिसमें सूरज, नदी, पहाड़, घर, सब कुछ होता है. एक रेडिट यूजर ने इस पेंटिंग की तस्वीर अपलोड की और लिखा कि ये पेटिंग भारतीय बच्चों की  ‘राष्ट्रीय पेंटिंग’ है. लोग इसपर घर ना बने होने की वजह से नाराज दिखे. साथ ही बात ऐसे अजीब वाकये की जो कैमरे में कैद हो गया. राजस्थान के चौमूं के एक अस्पताल के अंदर घुस आया तेंदुआ और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया.
इसके साथ ही बात करेंगे नारियल छीलने के अमीर तरीके. एक रील में दिखा कि बड़ी मशीन से एक इंसान नारियल का छिलका उतार रहा है. साथ ही आज के ‘पिक ऑफ डा डे’ में बात करेंगे एक प्यारी बच्ची की जो अलमारी को ‘अरमाली’ कह रही है. आप भी सीखिए अलमारी को ठीक से कहने का तरीका.