कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार, 7 फरवरी को लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अरबपति गौतम अडानी से उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल पूछे. उन्होंने पीएम पर गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य को खड़ा करने में मदद करने का आरोप लगाया.
अडानी पर खूब बोले राहुल को स्मृति ईरानी ने क्या जवाब दिया?
स्मृति ईरानी ने कहा जिन्हें अमेठी ने बाहर का रास्ता दिखाया, वो पीएम पर कटाक्ष कर रहे हैं
राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने खंडन किया है. राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि एक सज्जन ने प्रधानमंत्री के ऊपर कटाक्ष किया. ये वो सज्जन हैं, जिन्हें अमेठी ने बाहर किया.
स्मृति ईरानी ने कहा,
‘उन्होंने (राहुल गांधी) अपने भाषण की शुरुआत ही उन शब्दों से की कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध करते हैं. अमेठी का सांसद होने के नाते मैं अपने प्रधान सेवक का अभिनंदन करना चाहती हूं. अमेठी ने जिन्हें बाहर किया, उन्होंने प्रधान सेवक पर कटाक्ष किया. आज यहां एक सज्जन ने पीएम पर कटाक्ष किया.’
इस दौरान अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने ये भी कहा,
'यहां दिन में बहुत ठहके लगाए गए. उन्होंने (राहुल गांधी ने) कहा कि जब वो भारत जोड़ो यात्रा पर निकले थे, तो लोगों ने कहा कि हमारी जमीन छीन ली गई. आपको बताऊं अमेठी का पहला मेडिकल कॉलेज 290 करोड़ का किसी ने दिया तो पीएम मोदी ने दिया. एक अचंभित करने वाला नजारा और है फुरसतगंज में, जहां पर एक परिवार से संबंधित एकेडमी है. जमीन सरकार की है, लेकिन वहां पर सरकारी जमीन पर राहुल-प्रियंका के नाम से हॉस्टल बना दिया गया है. अमेठी का कुछ लोगों ने सालों प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वहां काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया.'
इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने संसद में अडानी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
उनका कहना था,
'तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक, हम हर जगह 'अडानी' का ही नाम सुन रहे हैं. पूरे देश में सिर्फ 'अडानी', 'अडानी', 'अडानी' है...अडानी जी कभी भी किसी भी बिजनेस में विफल नहीं होते हैं... प्रधानमंत्री के साथ अडानी का क्या संबंध है. 2014 से 2022 के बीच अडानी की नेटवर्थ 8 अरब डॉलर से बढ़कर 140 अरब डॉलर कैसे हो गई? सरकार जवाब दे.'
इस दौरान कांग्रेस सांसद ने ये आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने नियमों में बदलाव किया, ताकि अडानी समूह छह हवाई अड्डों के ठेके हासिल कर सके.
वीडियो: संसद में आज: संसद में अडानी पर फिर भिड़े बीजेपी-विपक्ष, राहुल गांधी ने क्या याद दिला दिया?