दिल्ली मेट्रो का बीड़ी वाला वीडियो क्या आप तक भी पहुंच गया है? पूछा इसलिए क्योंकि एक चचा का ये वीडियो ऑनलाइन काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जमकर वायरल है, इसमें चचा दिल्ली मेट्रो के भीतर धड़ल्ले से बीड़ी सुलगाते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर मामले की शिकायत मेट्रो तक पहुंच चुकी है. अब इस घटना पर दिल्ली मेट्रो की प्रतिक्रिया आई है. मामले में अब तक क्या एक्शन हुआ बताते हैं?
दिल्ली मेट्रो के अंदर बैठकर बीड़ी पी, शख्स पर DMRC ने क्या एक्शन लिया?
दिल्ली मेट्रो में बेफिक्र होकर बीड़ी सुलगाई, एक व्यक्ति ने टोका भी लेकिन चचा नहीं माने, पूरा वीडियो सामने आ गया और बात दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन तक पहुंच गई
जब मेट्रो में बीड़ी पीने वाला ये वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने दिल्ली मेट्रो और मेट्रो डीसीपी को सोशल मीडिया पर टैग कर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस वायरल वीडियो को लेकर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है,
‘हम ऐसे किसी भी आपत्तिजनक व्यवहार का पता लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड के माध्यम से जांच करते हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसे मामलों को तुरंत हमारे संज्ञान में लाएं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके.’
दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में सार्वजनिक शिष्टाचार सहित कई मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करता है. अगर कुछ भी आपत्तिजनक दिखे तो सोशल मीडिया के जरिए भी तुरंत संपर्क साध सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- मेट्रो में मास्टरबेशन, स्पर्म नाबालिग पर गिराया, अब जिंदगी भर रोएगा!
एक व्यक्ति समझाता भी है लेकिन…वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स मेट्रो की सीट पर बैठा है, जेब से बीड़ी का बंडल निकालता है, एक बीड़ी सुलगाता है और सुलगाने के बाद जलती हुई माचिस की तीली भी मेट्रो के फर्श पर ही फेंक देता हैं. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि इस हरकत के लिए एक दूसरा यात्री उस व्यक्ति से कुछ कहता भी है, लेकिन तब तक बात हाथ से निकल चुकी होती है, यानी चचा बीड़ी सुलगाकर एक बार धुंआ मुंह में भर भी चुके होते हैं.
दिल्ली मेट्रो में धूम्रपान यानी बीड़ी या सिगरेट पीना पूरी तरह बैन है. अगर किसी ने ऐसा किया और वो पकड़ा गया तो सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है. लेकिन, जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर ऐसा लगता है कि बीड़ी पीने वाले शख्स को या तो इस सजा का पता नहीं थी या फिर उसे नियम और कानून की कोई चिंता ही नहीं थी.
अब देखते हैं कि इस मामले की जांच कहां तक पहुचंती है, और इस व्यक्ति को बीड़ी पीने की क्या सजा मिलती है.
लेकिन... लेकिन… लेकिन, एक बड़ा सवाल ये भी उठता है कि आखिर ये शख्स मेट्रो ट्रेन के अंदर बीड़ी और माचिस लेकर कैसे पहुंच गया? सवाल इसलिए क्योंकि मेट्रो में घुसने से पहले तो हर यात्री की पूरी स्कैनिंग होती है. अगर किसी की पॉकेट से माचिस, गुटखा या बीड़ी जैसा कुछ मिलता है तो स्कैनिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी उसे नहीं ले जाने देते.
ये भी पढ़ें:- 'तेरे बाप की मेट्रो है', सीट की भयानक जंग का वीडियो वायरल
वीडियो: सोशल लिस्ट: लड़कों ने मेट्रो को टांग अड़ाकर रोका, CCTV देखकर अफसरों ने घर तक खोज डाला, हुआ चालान