The Lallantop

मॉर्निंग प्रेशर था, मालिक को खुलकर करना था, स्मार्ट टॉयलेट खुल ना सका

मान लेते हैं आपके सामने एक टॉयलेट है. आपको जोर से आई है. लेकिन आप टॉयलेट को इस्तेमाल करना नहीं जानते. ऐसी परिस्थिति में क्या करेंगे आप?

post-main-image
स्मार्ट टॉयलेट की सांकेतिक तस्वीर (फोटो /AD)

क्या हो जब आप लाखों रुपये खर्च करके एक ऐसा टॉयलेट खरीदें जिसे देख पड़ोसियों की आंखें चौंधिया जाए. दूर-दूर तक रिश्तेदार सिर्फ आपके घर के टॉयलेट की चर्चा करें. लेकिन फिर एक दिन ऐसा आ जाए कि आप भोर से उस टॉयलेट का इस्तेमाल ही न कर सके.  दिल, पेट और जेब तीनों से बुरा लगेगा. ऐसा ही कुछ हुआ चीन के एक शख्स के साथ. और इनकी हालत देखकर लोगों ने इस वीडियो को जमकर वायरल कर दिया.

दरअसल इन्होंने शानदार सा दिखने वाला स्मार्ट टॉयलेट खरीदा. यदि आप स्मार्ट टॉयलेट के बारे में नहीं जानते, तो कोई बात नहीं, हम हैं न बताने के लिए!
स्मार्ट टॉयलेट का इस्तेमाल आप साधारण टॉयलेट की तरह ही करते हैं बस फर्क इतना है कि ये एक रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, और कई बार इसमें वॉइस असिस्टेंट का भी उपयोग किया जाता है.

इसके साथ, टॉयलेट सीट को उठाने के लिए आपको हाथ या बटन की जरूरत नहीं पड़ती. सिर्फ एक आवाज से टॉयलेट की सीट खुल जाती है. और कवर भी हट जाता है. फ्लश भी स्वचालित रूप से चालू हो जाता है. कितना फ्लश करना है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने टॉयलेट सीट पर कितना समय बिताया है. माने ज्यादा देर तक बैठ कर फोन चलाएंगे, तो पानी की टंकी खाली होने की संभावना है.

स्मार्ट टॉयलेट ने मुश्किल में डाल दिया

वीडियो को @chineseteacher_lindy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10.2 मिलियन (1.02 करोड़) से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में एक शख्स अपने स्मार्ट टॉयलेट से उसे खोलने के लिए कहता है. 


शख्स और टॉयलेट के बीच का संवाद कुछ यूं हैं.

शख्स: मुझे टॉयलेट इस्तेमाल करना है. टॉयलेट खोल दो. 
‘स्मार्ट टॉयलेट’: मैं अपने आप टॉयलेट नहीं खोल सकती. मुझे सिर्फ लिड खोलना आता है
शख्स: फिर लिड खोल दो
‘स्मार्ट टॉयलेट’: आप कहिए, प्लीज टॉयलेट का लिड खोल दो
शख्स: टॉयलेट का लिड खोल दो...टॉयलेट का लिड खोल दो...(गुस्से में) टॉयलेट का लिड खोल दो
‘स्मार्ट टॉयलेट’: क्या आप इंग्लिश में बात करना चाहेंगे?
शख्स: टॉयलेट का लिड खोल दो. प्लीज 
‘स्मार्ट टॉयलेट’: मेरा सुझाव है कि आप आराम से बात काम करें. हड़बड़ाएं न!
शख्स: क्या मतलब मैं हड़बड़ाऊ न, लिड हमेशा के लिए खोल दो

(बहस चलती रही. लेकिन लंबे समय के बाद भी टॉयलेट की सीट नहीं खुली)

स्मार्ट टॉयलेट में आई गड़बड़ी और शख्स का प्रेशर कंट्रोल न कर पाना. ये दोनों समस्याएं देख कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

अगर मैं ऑफिस में लेट हो जाऊं तो बॉस से कहूंगी कि आज टॉयलेट खुल नहीं रहा था

office late comment
स्मार्ट टॉयलेट को देख लोगों को नया बहाना मिल गया 

एक यूजर ने लिखा, 


टॉयलेट Gen Z है, कृपया उसके साथ अपना समय बर्बाद ना करें

gen z toilet
क्या सच में टॉयलेट Gen Z है?

एक यूजर ने लिखा,

 
टॉयलेट थक गया होगा. लगता है उसका ब्रेक लेने का मन है

toilet needs break
लगता है टॉयलेट थक गया है 

एक यूजर ने लिखा, 


ऐसी परिस्थिति में जमीन पर बैठकर ही करना होगा 

pee on floor
आप ऐसी परिस्थिति में होते, तो क्या करते?

कुल मिलाकर वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वैसे अगर आप ऐसी परिस्थिति में होते. तो आप क्या करते. हमें कमेंट करके बताइएगा.

ये भी पढ़ें: घर में नया टॉयलेट बनाया, एक साथ निकल आए 35 सांप, VIDEO वायरल

वीडियो: फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था 'बम', प्लेन खाली करवाया गया