The Lallantop

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री को किसी ने गोली मार दी, मीटिंग करके निकले थे

पुलिस ने इस घटना के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

post-main-image
स्लोवाक गणराज्य के पीएम रॉबर्ट फिको को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. (फाइल फोटो: AFP)

स्लोवाक गणराज्य यानी स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर बुधवार, 15 मई को जानलेवा हमला हुआ. उन पर गोली चलाए जाने की खबर है. PM रॉबर्ट फिको हैंडलोवा में एक कैबिनेट मीटिंग अटेंड करके निकले थे, इस दौरान उन पर फायरिंग हुई. पुलिस ने इस घटना के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. 

वहीं घायल हुए PM रॉबर्ट फिको को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है और उन्हें हेलीकॉप्टर से बंस्का बायस्ट्रिका हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.

(ये खबर अपडेट हो रही है…)

वीडियो: दुनियादारी: क्या इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ़्तार किया जा सकता है?