बादशाह. पूरा नाम - आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया.
पापा चाहते थे बेटा IAS बने, बेटा बड़ा होकर 'बादशाह' बन गया
जिस आदमी को पहले रैप के लिए 200 रुपए मिले थे, आज उसके पास 1.5 करोड़ रुपए के जूतों का कलेक्शन है.

अभी देश के सबसे मशहूर रैपर्स में से एक. कमर्शियली शायद सबसे टॉप पर. उनके माफिया मुंडीर वाले दिनों के फैन्स को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं लेकिन जो लोग बादशाह के बारे में नहीं जानते वे आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' फिल्म को याद करें तो उसमें एक गाना था - ‘सैटरडे-सैटरडे.’ ये बादशाह का ही लिखा, गाया, कंपोज किया गाना था जिसे फिल्म में लिया गया. फिर उनका हिट गाना 'चुल्ल' साल 2016 की सबसे ज्यादा सराही गई फिल्मों में से एक 'कपूर एंड संस' में फीचर हुआ और बेहद हिट रहा.
इसके अलावा ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो’ जैसे ज़बान चढ़े गाने भी उन्हें रचे हैं. ये बादशाह के करियर के पहले एल्बम 'ONE' (ओरिजिनल नेवर एंड्स) का पहला गाना था, जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद आया नव इंदर के साथ ‘वखरा स्वैग’. इस गाने ने बादशाह को इतनी पॉपुलैरिटी दी कि वो वाकई में इंडियन म्यूज़िक सीन के बादशाह बनकर बैठ गए. 2014 से 2019 तक आते-आते वे लगातार सक्रिय रहे हैं. मूवीज़ के लिए गाने देने में भी और सिंगल्स लाने के मामले में भी.
बल्कि 2018 में तो वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'ख़ानदानी शफाख़ाना' के साथ बॉलीवुड में बतौर एक्टर भी लॉन्च हो चुके हैं. इससे पहले उन्हें 'लस्ट स्टोरीज़' में विकी कौशल वाले कैरेक्टर के लिए भी करण जौहर ने अप्रोच किया था. लेकिन वो वर्कआउट नहीं हो पाया. साथ ही 'गुड न्यूज़' में अक्षय कुमार के साथ दिलजीत दोसांझ वाले रोल के लिए भी पहली पसंद बादशाह ही थे. लेकिन उन्होंने वो फिल्म करने से भी मना कर दिया.

फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के एक सीन में बादशाह. फिल्म में उन्होंने 'गबरु' नाम के एक पॉपुलर आर्टिस्ट का रोल किया था.
उनका लेटेस्ट काम होने जा रहा है उनका सिंगल - 'कमाल.' 9 दिसंबर को इसका वीडियो आउट हो चुका है. बादशाह ने अमित उचाना के साथ मिलकर इसे गाया है. इस गाने को सागा म्यूजिक और वाईआरएफ डिजिटल मिलकर ला रहे हैं. दोनों ब्रांड के साथ बादशाह अब पहली बार काम कर रहे हैं. यशराज फिल्म्स डिजिटल इससे पहले बोहेमिया के साथ ब्लॉकबस्टर गाना 'सेम बीफ' ला चुके हैं जिसे यूट्यूब पर 110 मिलियन से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
सागा म्यूजिक की बात करें तो इसके कर्ताधर्ता सुमित सिंह 'सेम बीफ' के बाद 'कमाल' ट्रैक के लिए फिर यशराज फिल्म्स डिजिटल के साथ जुड़े रहे हैं. गाना काफी हिट रहा. अब वो लोग मिलकर 'कमाल' लेकर आ रहे हैं. ये एक एंटरटेनिंग, फन, अपबीट सॉन्ग है. जैसे बादशाह के पार्टी सॉन्ग्स होते हैं.
अमित, सुमित सिंह और बादशाह.
अगर ब्रीफ में बादशाह के बारे में जानना चाहें तो इनकी मां पंजाब से हैं और पापा हरियाणा से. सिंपल मिडिल क्लास फैमिली. शुरुआती पढ़ाई लिखाई दिल्ली में पीतमपुरा के बाल भारती पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद कुछ समय के लिए सेंट स्टीफंस कॉलेज में भी पढ़े. लेकिन डीयू बीच में ही छोड़कर सिविल इंजीनियरिंग करने पंजाब चले गए. पापा का सपना था कि उनका बेटा बड़ा होकर आईएएस बने. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि पंजाब में बादशाह को म्यूज़िक का चस्का लग गया. और हुआ ये कि आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया बन गया इंडिया का टॉप हिप हॉप आर्टिस्ट 'इट्स योर बॉय बादशाह'.
बादशाह बताते हैं कि उनके बदले हुए नाम के पीछे उनकी फैमिली और यो यो हनी सिंह का बड़ा योगदान रहा था. बादशाह को घर में प्रिंस के नाम से बुलाया जाता था. तो पहला इंस्पिरेशन तो आपको दिख ही रहा है. म्यूज़िक करियर की शुरुआत में बादशाह हनी सिंह के साथ काम कर रहे थे. हनी, बादशाह को कहते थे- ''जब तेरा मन करता है, तू सोकर उठता है. जब तेरा मन करता है तू फोन उठाता है. तू अपने मन से ही चीज़ें करता है.'' इससे प्रेरित होकर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया बन गया बादशाह. हनी सिंह और बादशाह की काफी करीबियत थी. इस बारे में दिलजीत बताते हैं कि जब वो पहली बार अपने एल्बम के लिए यो यो हनी सिंह से मिलने गए, तब उनके घर का दरवाजा बादशाह ने ही खोला था. हनी अंदर सो रहे थे. हनी सिंह और बादशाह का एक हिट गाना आप नीचे देख सकते हैं:
हनी सिंह (माफिया मुंडीर) से अलग क्यों हो गए? इस सवाल के जवाब में बादशाह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था-
''साथ रहते तो क्या पता सब आपस में लड़ मरते. कोई कुछ न कर पाता. लेकिन आज सब अच्छा कर रहे हैं.''अच्छा तो वो वाकई कर रहे हैं. फिलहाल इंडस्ट्री में सातवें आसमान पर हैं. लेकिन शुरुआत ऐसी नहीं थी. अपने हिस्से का संघर्ष बादशाह से लेकर रंक सबको करना पड़ता है. बादशाह को उनके पहले रैपिंग प्रोजेक्ट के लिए 200 रुपए मिले थे. पहले म्यूज़िक कैसेट के पीछे कवर पर म्यूज़िक डायरेक्टर्स का फोन नंबर लिखा होता था. बादशाह ने वो कैसेट उठाया म्यूज़िक डायरेक्टर को फोन लगाया और सीधा रैप सुनाने लगे. म्यूज़िशियन ने कहा, आज जाओ मिलकर बात करते हैं. वो बादशाह के करियर का पहला रैप था, जिसके लिए उन्हें 200 रुपए मिले थे. इसमें 50 रुपए तो बस का किराया देने में निकल गया बाकी 150 रुपए की दोस्तों के साथ पार्टी कर ली. उसी बादशाह के पास आज डेढ़ करोड़ रुपए के सिर्फ स्नीकर्स (जूते का एक टाइप) का कलेक्शन है. शायद इसे ही कहते हैं 'कमाल'!
Video : 'सब कुशल मंगल' ट्रेलर: रवि किशन की बेटी रीवा किशन और प्रियांक शर्मा की डेब्यू फिल्म है