अब समय में थोड़ा पीछे चलते हैं <<जब 22 जून, 2018 को सपना चौधरी 24 अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं से मिलने पहुंची थीं तो उनके साथ उनकी मां भी थीं. लेकिन यहां वो राहुल गांधी या सोनिया गांधी से नहीं मिल सकीं.
मीडिया से बात करते हुए सपना ने कहा था -
मैं राहुल, सोनिया और प्रियंका जी से बहुत प्रभावित हूं. मैं इनसे मिलने का टाइम लेने आई हूं. मुझे टाइम मिल गया है. अब मिलने के बाद ही यह बताऊंगी कि आगे क्या करने जा रही हूं. हर किसी का अच्छा-बुरा समय आता है. सबकी अपनी राजनीतिक पंसद होती है. मेरी पसंद कांग्रेस है. मैं कांग्रेस के काम की प्रशंसक हूं. मैं कांग्रेस के लिए प्रचार करूंगी. हरियाणा के साथ पूरे देश में प्रचार करूंगी.
सपना चौधरी का ट्वीट.
सपना चौधरी के राजनीति में आने की चर्चा के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शन आने लगे. कुछ लोग सपना का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
हट जा ताऊ: इस सदी का सबसे क्रांतिकारी गाना है
सपना चौधरी के नाच पर पत्थर-गुम्मे चल गए!
सपना चौधरी बदल गई हैं
कौन हैं सपना डांसर, जिन पर हरियाणे के कल्चर के नाश का आरोप लगा
वीडियो-क्या है प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना, जिसमें रोज 500-1000 रुपए मिलने की बात है ?